Khabar Baazi

एनडीटीवी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के 'ब्लैकआउट पीरियड' से बाहर

एनडीटीवी ने कहा है कि वह बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के 'ब्लैकआउट पीरियड' (एक अवधि जिस दौरान रेटिंग सार्वजनिक नहीं कि गयी थी) से बाहर हो रहा है.

चैनल ने कहा है कि, "वो उन नेटवर्कों में से एक है, जिन्होंने रेटिंग में शामिल नहीं होने का विकल्प चुना है."

इस महीने की शुरुआत में, बार्क ने समाचार चैनलों को पिछले 13 सप्ताह के रोल्ड डेटा को प्राप्त करने और न प्राप्त करने का विकल्प दिया था.

बता दें कि 12 जानवरी को सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से बार्क को तत्काल प्रभाव से न्यूज़ चैनल की रेटिंग जारी करने का आदेश दिया गया था. मंत्रालय ने न्यूज़ चैनलों की बीते तीन महीने की मासिक रेटिंग भी जारी करने को कहा था, ताकि वास्तविक रुझान को निष्पक्ष तरीके से पेश किया जाए.

इसके बाद बार्क इंडिया ने 7 फरवरी को सूचित किया था कि, वह 17 मार्च से अलग-अलग समाचार चैनलों के लिए चार-सप्ताह का रोलिंग औसत डेटा जारी करना शुरू करना चाहता है.

Also Read: पंजाब: सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर ‘जिंदगी को जहन्नुम’ बनाने वाला यूएपीए कानून

Also Read: क्यों मीडिया को राहुल के भाषण में 'दूसरे भारत' की ओर ध्यान देना चाहिए?