Video

एक साल बाद घर वापसी पर क्या कहते हैं आंदोलनकारी किसान

पिछले एक साल से विवादित कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसान दिल्ली से सटे सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलन के एक साल बाद अब सरकार ने विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और अन्य मांगों को मान लिया है. सरकार द्वारा आश्वासन देने के बाद अब किसान अपने गांव वापस लौट रहे हैं.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत को ध्यान में रखते हुए किसानों ने जश्न नहीं मनाने का फैसला लिया है. किसानों ने कहा कि वे बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से व्यथित हैं और इसीलिए शांतिपूर्ण ढंग से घर वापसी करेंगे. इस मौके पर न्यूज़लॉन्ड्री ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से बात की जो अपना सामान और टेंट लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान हमने किसानों से आंदोलन खत्म होने से लेकर पंजाब चुनाव, मोदी सरकार से उनकी नाराजगी जैसे अन्य सवालों पर भी चर्चा की.

Also Read: किसान आंदोलन: सरोकार की प्रतिबद्धता व परिणाम ही राजनीति की नयी इबारत

Also Read: सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत