Khabar Baazi

आउटलुक मैगजीन के मैनेजिंग एडिटर सुनील मेनन ने दिया इस्तीफा

आउटलुक मैगजीन के मैनजिंग एडटिर सुनील मेनन ने बुधवार को अचानक ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने लिखा, मैं आउटलुक मैगजीन के साथ अपने जुड़ाव को खत्म कर रहा हूं.

सुनील ने लिखा, यह बहुत ही सार्थक और लंबा रास्ता रहा. मेरे जाने के साथ ही, आउटलुक विनोद मेहता की मूल टीम के अंतिम सदस्य को खो देगा…

अपने ट्विटर थ्रेड में उन्होंने मैगजीन से साथ बिताए पलों को भी साझा किया और विनोद मेहता को भी याद किया. सुनील ने अपने एक ट्वीट में आउटलुक के प्रधान संपादक रुबेन बनर्जी का भी जिक्र करते हुए लिखा, “आप मेरे आखिरी संपादक रहे. हमने अच्छा काम किया, धन्यवाद.”

बता दें कि सुनील मेनन के अचानक इस्तीफे ने सभी को हैरान कर दिया क्योंकि बीते कुछ समय से आउटलुक में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

न्यूज़लॉन्ड्री ने अगस्त महीने में ही बताया था कि मैगजीन के प्रधान संपादक रुबेन बनर्जी अचानक से एक महीने की छुट्टी पर चले गए. संस्थान में काम कर रहे कई कर्मचारियों ने न्यूज़लॉन्ड्री को नाम ना छापने की शर्त पर बताया था कि, उनके छुट्टी पर जाने वाला दिन ही उनका आखिरी दिन था.

हालांकि तब आउटलुक ने बनर्जी के कंपनी छोड़ने को लेकर चल रही बातों को इंकार कर दिया था. आउटलुक समूह के सीईओ इंद्रनील रॉय ने कहा था कि रुबेन सिर्फ छुट्टी पर गए है.

Also Read: डंकापति का इनकम टैक्स वाला सर्वे और आरएसएस की पांचजन्य से बेवफाई

Also Read: पत्रकार राणा अय्यूब पर चंदे के रुपयों का गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज