Report
हिंदी अखबारों के पन्नों से क्यों गायब है महिला फोटोग्राफरों का काम?
आज के दौर में इंडियन एक्सप्रेस और हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे बड़े मीडिया संस्थानों के फोटो विभाग का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. लेकिन अफ़सोस यह है कि अंग्रेजी और हिंदी पत्रकारिता के बीच का यह अंतर बहुत गहरा है.
अंग्रेजी अखबारों की तुलना हिंदी के अखबारों में एक भी महिला फोटो पत्रकार नहीं है. न्यूज़लॉन्ड्री ने पाया कि हिंदी के नामी अखबारों से महिलाओं का नाम बिलकुल गायब है. दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, पंजाब केसरी जैसे प्रमुख अखबारों में एक भी महिला फोटो पत्रकार नहीं है.
हिंदी अखबारों में महिलाएं क्यों नहीं करती हैं काम?
35 वर्षीय सरिता निगम गृहलक्ष्मी, आउटलुक और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के लिए काम कर चुकी हैं. साल 2010 में उन्होंने अमर उजाला के लिए तस्वीरें खींचने की शुरुआत की थी. सरिता कहती हैं, "बहुत कम हिंदी अखबार हैं जिनमें महिला फोटो पत्रकारों के लिए जगह होती है. इसके विपरीत अंग्रेजी के अखबारों में महिला फोटो पत्रकारों के लिए जगह और अच्छी सैलरी दोनों हैं. बड़े मीडिया संस्थानों जैसे हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडियन एक्सप्रेस के कई प्रोडक्ट (एक ही मीडिया ग्रुप के विभिन्न पत्रिकाएं और अखबार) होते हैं. उन्हें ज़्यादा फोटोग्राफरों की आवश्यकता रहती है इसलिए महिलाओं को हायर कर लेते हैं. उनके पास संसाधनों की कमी भी नहीं होती. लेकिन हिंदी मीडिया में लिमिटेड रिसोर्सेज (संसाधन) हैं."
“वर्ष 2010 के दौरान जब उन्होंने इस पेशे को चुना तब इस क्षेत्र में महिलाएं बिलकुल नहीं थी. मेरे समय पर रेणुका पुरी और शिप्रा दास ही हुआ करती थी. उस समय महिलाओं के लिए यह क्षेत्र नया था. हालांकि पिछले कुछ सालों से महिलाएं फोटो पत्रकारिता में प्रवेश कर रही हैं." सरिता ने कहा.
65 वर्षीय सर्वेश पिछले 30 सालों से फोटो पत्रकार हैं. उन्होंने कारगिल युद्ध, गुजरात का भूकंप, और बुंदेलखंड का सूखा जैसी महत्तवपूर्ण कवरेज की हैं. वो कई हिंदी पत्रिकाओं और हिंदुस्तान अखबार के लिए काम कर चुकी हैं. सर्वेश हिंदी मीडिया जगत में महिला फोटो पत्रकारों का न के बराबर हिस्सेदारी की वजह बताती हैं. सर्वेश ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया, "महिलाओं के न आने की दो वजहें हो सकती हैं. पहली वजह परिवार की आर्थिक स्थिति है. परिवार की आर्थिक हालत कई मायनों में महिलाओं के प्रवेश पर असर डालती है. कैमरा महंगा आता है. फिर उसकी मेंटेनेंस में भी खर्चा लगता है. हिंदी अखबारों में सैलरी कम मिलती है. ऐसे में मध्यम- वर्गीय परिवारों की लड़कियां यहां काम करने से कतराती हैं."
सर्वेश मीडिया जगत में लोगों की 'सोच' को दूसरी वजह बताती हैं. वे कहती हैं, "अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी मीडिया में अभी भी लोग प्रोग्रेसिव नहीं हुए हैं. उनकी मानसिकता पुरानी है. वो लड़कियों पर तंज कसते हैं जो महिलाओं के लिए वर्कस्पेस को टॉक्सिक बना देती है."
महिलाओं की कम हिस्सेदारी पर क्या सोचते हैं पुरुष फोटो पत्रकार?
हिन्दुस्तान के वरिष्ठ फोटो पत्रकार सुशील कुमार इस क्षेत्र में महिलाओं के कम दिखने के पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं, "अगर पुरुष और महिला फोटो पत्रकारों की तुलना करें तो इसका रेश्यो 90:10 है. महिला फोटोग्राफर को रखते समय एडिटर कई चीज़ों का ध्यान रखते हैं. कई तरह के प्रतिबंध होते हैं जैसे सुरक्षा का ध्यान रखते हुए महिलाओं को रैली कवर करने नहीं भेजा जाता. पत्रकारिता में शारीरिक मेहनत बहुत है. रात को काम करने से मना नहीं कर सकते."
सुशील आगे कहते हैं, "समाज अब भी महिलाओं को फोटोग्राफर के तौर पर स्वीकार नहीं कर पाया है. यदि कोई महिला भीड़ में निकल जाए, लोग उसे घूरकर देखने लगते हैं. मध्यम-वर्गीय लड़कियों के माता-पिता सोचते हैं कि महंगा कैमरा दिलवाने से बेहतर है यही पैसा लड़की की शादी में लगा देंगे. पुरुष फोटोग्राफर भी अपनी बेटियों को इस पेशे में आने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते."
सुशील का मानना है, “महिलाओं का टीम में होने से, पुरुष सही से व्यवहार करते हैं. महिलाओं के टीम में रहने से जेंडर डाइवर्सिटी (लैंगिक विविधता) बनी रहती है. तस्वीरों को खींचने का दूसरा नज़रिया पता चलता है. उनके ऑफिस में रहने से पुरुष भी अनुशासन में रहते हैं."
पंजाब केसरी में फोटोग्राफर मिहिर सिंह कहते हैं कि एक फ्रेशर को 10 से 15 हज़ार रूपए ही मिलते हैं. वहीं दैनिक जागरण के चीफ फोटो पत्रकार ध्रुव कुमार कहते हैं, "इस जॉब में सुबह से शाम तक दौड़ना पड़ता है. हिंदी मीडिया में संसाधनों की कमी रहती ही है. कभी गाड़ी नहीं मिल पाती तो खुद जाना पड़ता है. फिर ऐसे में सैलरी भी कम है."
अमर उजाला में फोटग्राफर विवेक निगम कहते हैं, "मुझे काम करते हुए 14 साल हो गए हैं. आज तक किसी हिंदी भाषी अखबार में लड़की फोटोग्राफर नहीं रही. अमर उजाला में ही दो लड़कियां हुआ करती थीं. लेकिन उन्होंने ज़्यादा दिन तक काम नहीं किया. अब इन अखबारों में फोटो पत्रकरों के लिए पहले के मुकाबले जगह भी कम कर दी है. पहले हमारा 10 लोगों का स्टाफ हुआ करता था. अब चार ही फोटोग्राफर बचे हैं."
अंग्रेजी अखबारों को लीड कर रहीं महिलाओं का क्या सोचना है?
हरियाणा के पारम्परिक परिवार में जन्मी प्रियंका पाराशर ने मीडिया क्षेत्र में अपने लिए एक अलग जगह बनाई. वो साल 2010 में मिंट अखबार की फोटो एडिटर रही हैं. 42 वर्षीय प्रियंका कहती हैं, "हिंदी मीडिया जगत में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि फोटो पत्रकारिता 24 घंटे काम के लिए तैयार रहने वाला पेशा है. ऐसे में प्राथमिकता पुरुष फोटोग्राफरों को दी जाती है. लेकिन जो भी महिलाएं ग्राउंड रिपोर्टिंग पर जाती हैं उनका काम सराहनीय है. मुद्दा यह है कि संपादक फोटो टीम में लिंग समान कार्यबल क्यों नहीं नियुक्त करते?"
फोटो पत्रकार रेणुका पुरी 1997 से इंडियन एक्सप्रेस में काम कर रही हैं. इस समय वो इंडियन एक्सप्रेस में आठ फोटोग्राफरों की टीम को बतौर डिप्टी फोटो एडिटर लीड कर रही हैं. फोटो पत्रकारिता में महिलाओं की कम भागीदारी पर वह कहती हैं, "इस पेशे की मांग अलग है. हमारा शरीर आदमियों से अलग होता है. भारी कैमरा उठाना पड़ता है. मेरे पिता कहा करते थे कि बैंकिंग या टीचिंग जैसे पेशे में जाओ जहां सुरक्षित वातावरण मिलता है. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं फोटो पत्रकारिता करना चाहती हूं तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘क्या तुम पागल हो? तुम्हे क्यों हर समय इतना भारी बैग लटकाकर घुमते रहना है. 'वो चिंतित रहते थे कि हर समय मैं पुरुषों से घिरी रहूंगी. वो मुझे खीचेंगे और धक्का मारेंगे. जब मैंने यहां आने का मन बनाया तो नहीं सोचा था कि यह सब इतना मुश्किल होगा."
रेणुका आगे कहती हैं, "असाइनमेंट के लिए जगह-जगह घूमने के कारण घरवालों को समय नहीं दे पाते. इंडियन एक्सप्रेस में आने के बाद मुझे पता लगा पत्रकारिता करना कितना कठिन है. महिलाओं को साफ़ जगह में रहने और काम करने की आदत होती है. फील्ड पर होते समय आस-पास लोग पसीने से लथपथ होते हैं. लेकिन समय के साथ मैंने समझ लिया कि पत्रकारिता मेरी ज़िम्मेदारी है. यह हर कोई नहीं कर सकता. मुझे इस काम में मज़ा आने लगा."
रेणुका का मानना है कि परिवार का प्रेशर और स्टेबिलिटी न होना महिलाओं के प्रवेश में बाधा डालता है. "मेरे सामने कई महिलाएं इस पेशे में आईं. हां इनमें से कई महिलाओं ने पेशा छोड़ दिया. फोटो पत्रकारों के लिए बहुत सीमित जॉब होती हैं. उनके लिए आसानी से जॉब हासिल करना मुश्किल होता है. हां, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस एक जगह है जहां महिलाओं को प्राथमिकता मिलती है."
Also Read
-
Adani met YS Jagan in 2021, promised bribe of $200 million, says SEC
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने वापस लिया पत्रकार प्रोत्साहन योजना
-
The Indian solar deals embroiled in US indictment against Adani group