Khabar Baazi

टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को बनाया आरोपी

मुंबई पुलिस द्वारा 9 महीने बाद दाखिल की गई टीआरपी घोटाले मामले की चार्जशीट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है.

लाइव लॉ की खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमा किए गए अपने 1800 पेज के सप्लीमेंट्री चार्जशीट में गोस्वामी और एआरजी आउटलियर मीडिया से चार अन्य लोगों का नाम शामिल किया है.

अन्य आरोपियों में सीओओ प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर और शिव सुंदरम शामिल हैं, जिन्हें पहले वांटेट आरोपी के रूप में दिखाया गया था.

बता दें कि मुंबई पुलिस अब तक इस मामले में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है. .

इन पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश आदि के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें कि 24 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया था.

Also Read: अर्णबकांड: क्या गोस्वामी को बालाकोट हमले के बारे में पहले से पता था? शायद नहीं

Also Read: फेरारी, रोलेक्स और टीआरपी में गड़बड़ी: बार्क के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है ऑडिट रिपोर्ट