Khabar Baazi

बीबीसी की तर्ज पर काम करेगा दूरदर्शन इंटरनेशल चैनल

नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर (प्रसार भारती) एक नया चैनल डीडी इंटरनेशनल खोलने जा रहा है. जिसे बीबीसी वर्ल्ड की तर्ज पर स्थापित किया जाएगा. विश्व स्तर पर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, डीडी इंटरनेशनल को "विश्वसनीय और सटीक वैश्विक समाचार सेवा के माध्यम से भारत पर आधिकारिक वैश्विक मीडिया स्रोत" बनाना है. प्रसार भारती के अधिकारियों के मुताबिक, यह अभी आया विचार नहीं है बल्कि लंबे समय से इस पर काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मोदी सरकार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए विदेशी मीडिया की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने एक्सप्रेस को बताया कि दूरदर्शन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति का विचार "लंबे समय से मन में " था. इसकी तुलना "बीबीसी या अल जज़ीरा" से की गई थी. उन्होंने कहा कि “अभी यह बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की तरह खास ध्यान समाचार पर रहेगा जिसे बाद में और विकसित किया जाएगा.”

वेम्पति ने आगे कहा कि अब यह विचार "छह से आठ महीने के भीतर एक रणनीति रोडमैप" में है. लेकिन, महामारी के कारण इसमें कुछ हफ्तों या महीनों की देरी हो सकती है.”

Also Read: मुख्यधारा का मीडिया जो नैरेटिव सेट करना चाह रहा है उसमें वह पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा

Also Read: कोरोना से निधन होने पर अपने कर्मचारियों की आर्थिक मदद करेगा दैनिक भास्कर