Newslaundry Hindi

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ी संख्या में की पत्रकारों से मुलाकात

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ी संख्या में पत्रकारों से मुलाकात की है. यह जानकारी खुद आरएसएस ने जारी की है. बता दें कि सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में कई बैठकों का आयोजन किया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर 2020 को दिल्ली में विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों के संपादकों के साथ दो सत्र की बैठक हुई. इस बैठक में 52 संपादक शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में कौन-कौन शामिल थे उनके नाम सामने नहीं आए हैं.

वहीं 25 दिसंबर 2020 को मुंबई में दो बैठकों का आयोजन हुआ. संपादकों के सत्र में 18 उपस्थिति रहीं और टेलिविजन धारावाहिक निर्माताओं के सत्र में 13 धारावाहिक निर्माता उपस्थित हुए.

इसके अलावा 22-23 फरवरी 2021 को दिल्ली में सोशल मीडिया में प्रभावी लोगों को आमंत्रित किया गया. इसमें 18 प्रांतों से 14 महिलाओं सहित 85 लोग उपस्थित रहे.

इससे पहले हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह ने भी कई पत्रकारों के साथ मुलाकात की थी. जिसमें सामने आया कि मीडिया के उस हिस्से को कैसे नियंत्रित किया जाए जो सरकार के साथ नहीं है या उनसे अलग राय रखता है.

न्यूज़लॉन्ड्री की रिपोर्ट दावा करती है कि केंद्र ने कार्यशैली को लेकर कुछ पत्रकारों और संपादकों से परामर्श लिया. इस बैठक में कई पत्रकार शामिल हुए. जून 2020 में जिसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्रियों का प्रधानमंत्री से "प्रेरित" दल कर रहा था.

Also Read: कोरोना वायरस: मृतक पत्रकार के परिवार को 5 लाख रुपए देगी आंध्र प्रदेश सरकार

Also Read: जी मीडिया के पोल में लोगों ने योगी सरकार को नकारा, चैनल ने डिलीट किया ट्वीट