Newslaundry Hindi

यूट्यूब ने सात दिनों के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को किया सस्पेंड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब यूट्यूब ने भी कार्रवाई की है. कंपनी ने “ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म के नियमों के उल्लंघन के आरोप में हटा दिया, साथ ही उनके अकाउंट को सात दिनों के लिए सस्पेंड भी कर दिया.”

यूट्यूब ने यह जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका में हाल ही में हुई हिंसा की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो में कमेंट सेक्शन को भी बंद किया जा रहा है. जैसा अमूमन सुरक्षा की दृष्टि से अन्य अकाउंट्स में किया जाता है.”

बता दें कि अमेरिकी संसद में हिंसा को लेकर राष्ट्रपति का फेसबुक और इस्टाग्राम अकाउंट 20 जनवरी तक सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं ट्विटर ने तो उन्हें स्थायी तौर पर बैन कर दिया है. स्नैपचैट, रेड्डिट और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों ने भी अपने प्लेटफॉर्म से ट्रंप का अकाउंट हटा दिया है.

Also Read: बाइडन, ट्रंप नहीं बन सकते और ओबामा बनने का वक्त निकल गया है

Also Read: लोकतंत्र के नागरिकों को भीड़ में तब्दील करना वह घृणित अपराध है जिसकी एक ही सजा हो सकती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अब यूट्यूब ने भी कार्रवाई की है. कंपनी ने “ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म के नियमों के उल्लंघन के आरोप में हटा दिया, साथ ही उनके अकाउंट को सात दिनों के लिए सस्पेंड भी कर दिया.”

यूट्यूब ने यह जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है. इसमें कहा गया है कि अमेरिका में हाल ही में हुई हिंसा की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप के वीडियो में कमेंट सेक्शन को भी बंद किया जा रहा है. जैसा अमूमन सुरक्षा की दृष्टि से अन्य अकाउंट्स में किया जाता है.”

बता दें कि अमेरिकी संसद में हिंसा को लेकर राष्ट्रपति का फेसबुक और इस्टाग्राम अकाउंट 20 जनवरी तक सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं ट्विटर ने तो उन्हें स्थायी तौर पर बैन कर दिया है. स्नैपचैट, रेड्डिट और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों ने भी अपने प्लेटफॉर्म से ट्रंप का अकाउंट हटा दिया है.

Also Read: बाइडन, ट्रंप नहीं बन सकते और ओबामा बनने का वक्त निकल गया है

Also Read: लोकतंत्र के नागरिकों को भीड़ में तब्दील करना वह घृणित अपराध है जिसकी एक ही सजा हो सकती है