Newslaundry Hindi
फेसबुक ने अपने नए डिजाइन में जोड़ा खास न्यूज़ फीड सेक्शन
फेसबुक के पब्लिक कनेक्शन और मोनेटाइजेशन के प्रमुख असद अवान ने एक पोस्ट साझा करते हुए नए फीचर्स के बारें में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, फेसबुक पेज को रिडिजाइन कर हम चाहते हैं कि पब्लिक फिगर और कंटेंट क्यूरेटर कम्युनिटी बना सकें और अपने बिज़नेस के आयामों को पूरा कर सकें.”
इसके साथ ही कंपनी सभी वेरिफाइड पेज के लिए एक खास न्यूज़ फीड सेक्शन को भी लांच करने जा रही है. कंपनी ने कहा, “वह पहली बार पेज के लिए न्यूज़ फीड को इतना ताक़तवर बना रही है, जिसमें पेज अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे और ट्रेंड फॉलो कर सकेगें.”
इन फीचर्स से कंपनी का मानना है कि इस नए डिज़ाइन से वेरिफाइड लोगों और आम यूजर्स के बीच ज्यादा बेहतर इंगेजमेंट और इंट्रैक्शन होगा.
इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फेसबुक के पब्लिक पेज से लाइक के बटन को हटा दिया जाएगा. जिससे यूजर्स अब अपने पसंदीदा पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे. इसके बदले यूजर्स को अपने पसंदीदा पेज को फॉलो करना होगा. फेसबुक का कहना है कि इस नए बदलाव से लोगों के बीच ज्यादा बातचीत हो पाएगी.
फेसबुक के पब्लिक कनेक्शन और मोनेटाइजेशन के प्रमुख असद अवान ने एक पोस्ट साझा करते हुए नए फीचर्स के बारें में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, फेसबुक पेज को रिडिजाइन कर हम चाहते हैं कि पब्लिक फिगर और कंटेंट क्यूरेटर कम्युनिटी बना सकें और अपने बिज़नेस के आयामों को पूरा कर सकें.”
इसके साथ ही कंपनी सभी वेरिफाइड पेज के लिए एक खास न्यूज़ फीड सेक्शन को भी लांच करने जा रही है. कंपनी ने कहा, “वह पहली बार पेज के लिए न्यूज़ फीड को इतना ताक़तवर बना रही है, जिसमें पेज अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे और ट्रेंड फॉलो कर सकेगें.”
इन फीचर्स से कंपनी का मानना है कि इस नए डिज़ाइन से वेरिफाइड लोगों और आम यूजर्स के बीच ज्यादा बेहतर इंगेजमेंट और इंट्रैक्शन होगा.
इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फेसबुक के पब्लिक पेज से लाइक के बटन को हटा दिया जाएगा. जिससे यूजर्स अब अपने पसंदीदा पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे. इसके बदले यूजर्स को अपने पसंदीदा पेज को फॉलो करना होगा. फेसबुक का कहना है कि इस नए बदलाव से लोगों के बीच ज्यादा बातचीत हो पाएगी.
Also Read
-
BJP’s Ashish Shelar on how ‘arrogance’ and ‘lethargy’ cost the party in the Lok Sabha
-
‘Balasaheb in his blood’: In Worli, does Milind Deora stand a chance against Aaditya Thackeray?
-
BJP’s ‘Bangladeshi immigrants’ claim in Jharkhand: Real issue or rhetoric?
-
प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट: व्हाट्सएप पर 231.14 करोड़ रुपये जुर्माना
-
‘High-handed’: Mumbai Press Club slams Rahul Gandhi for saying journos are ‘slaves’ to owners