अनंत सिंह
Bihar Elections

पीएम के रोड शो से पहले बड़ा एक्शन: मोकामा हत्याकांड में अनंत सिंह गिरफ्तार

बिहार के मोकामा में हुई जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद की हत्या के मामले में अनंत सिंह को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. बाहुबली अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस मामले को लेकर देर रात हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अनंत ठाकुर समेत उनके दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है. 

यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने वाले हैं और तेजस्वी यादव भी मोकामा जाने वाले हैं. इसी पृष्ठभूमि में अनंत सिंह की त्वरित गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्टेज पर अनंत सिंह की उम्मीदवारी पर कोई सवाल नहीं उठता, यानी वे चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, इस पूरी घटना के बाद चुनाव आयोग और पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब अनंत सिंह और जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का काफिला टाल इलाके से आमने-सामने गुजर रहा था. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए निकले थे. सड़क संकरी होने के कारण एक समय में केवल एक ही काफिला निकल सकता था. इसी दौरान झड़प हुई और माहौल बेकाबू हो गया.

देखिए यह रिपोर्ट -

बिहार चुनाव से जुड़े हमारे इस सेना प्रोजेक्ट में योगदान देकर बिहार के लिए नई इबारत लिखने वाले इन चुनावों की कहानियां आप तक लाने में हमारी मदद करें.

Also Read: मोकामा में चुनावी हिंसा: घटना के वक्त क्या हुआ और अब कैसे हैं हालात?

Also Read: ‘जंगलराज’ का चेहरा एनडीए का उम्मीदवार? मुकदमों के सवाल पर क्यों उखड़ गए बाहुबली अनंत सिंह