राहुल गांधी, रुबिका लियाकत और अतुल चौरसिया की तस्वीर.
NL Tippani

चुनाव आयोग का फ़ज़ीता, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस और धराली आपदा का सच

पूरा देश आजादी के उन्यासीवें साल के जश्न में शरीक है. आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई. इस मौके पर न्यूज़लॉन्ड्री का विशेष सब्सक्रिप्शन ऑफर जारी है. एक सब्सक्रिप्शन पर एक फ्री. इस ऑफर का फायदा उठाएं, आजादी के पर्व पर न्यूज़लॉन्ड्री का सब्सक्रिप्शन अपने प्रियजनों को उपहार में दें.

राहुल गांधी और उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस इस पूरे हफ्ते चर्चा के केंद्र में रही. उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनावों का कुछ आंकड़ा सामने रखा और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर वोटों की चोरी कर रहा है. राहुल के मुताबिक वोटों की यह चोरी पांच तरीकों से हुई. कैसे, इसे जानने के लिए टिप्पणी देखिए.

Also Read: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर मागा-मीगा वाली दोस्ती और जज्बाती अंकल का क़हर

Also Read: जज्बाती अंकल, डंकापति, एनडीटीवी और पप्पू यादव