Khabar Baazi

सपा सांसद डिंपल यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को न्यूज़ नेशन टीवी स्टूडियो में अज्ञात लोगों ने पीट दिया. यह घटना मंगलवार को घटी बताई जा रही है. फिलहाल, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि मौलाना ने कुछ दिन पहले एक अन्य निजी चैनल पर डिबेट में डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तब काफी नाराजगी देखी गई थी. बताया जा रहा है कि उसी टिप्पणी के संदर्भ में कुछ लोग न्यूज़ नेशन के शो के दौरान मंच पर पहुंचे और मौलाना पर हमला कर दिया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग मौलाना के पास पहुंचे और अचानक से उन पर थप्पड़ बरसा दिए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस दौरान बीच बचाव किया. 

फिलहाल, यह साफ़ नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले लोग कौन थे. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने ये हमला किया हो सकता है. वहीं, इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस या न्यूज़ नेशन चैनल की ओर से भी कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.

वहीं, इस मारपीट को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि वो इस हमले की शिकायत पुलिस से करेंगे.

ऐसे हुई घटना

मौलाना साजिद रशीदी ने बताया कि उन पर जानबूझ हमला किया गया और साथ ही इसकी वीडियो भी बनाकर वायरल की गई. न्यूज़ नेशन पर वो दो बजे के शो में हिस्सा ले रहे थे. तीन बजे के बाद शो खत्म हो गया तब उन पर हमला हुआ. मौलाना ने कहा कि बीते कुछ दिनों से कई लोग उन्हें धमकियां भी दे रहे थे.

यह घटना न सिर्फ मीडिया डिबेट्स की गरिमा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि टीवी स्टूडियो की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताती है.  जहां एक ओर मौलाना की विवादित टिप्पणी की निंदा की जा रही है, वहीं कई लोग स्टूडियो में इस तरह की हिंसा को भी पूरी तरह अस्वीकार्य मान रहे हैं.

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also Read: पुणे में महिला पत्रकार पर अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग के दौरान जानलेवा हमला

Also Read: जम्मू: पाकिस्तान का कई रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमला