Khabar Baazi
एएनआई ने यूट्यूबर मोहक मंगल के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, एएनआई ने यूट्यूबर मोहक मंगल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
25 मई को जारी एक वीडियो में मोहक मंगल ने एएनआई पर ज़बरदस्ती वसूली और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. यह आरोप तब लगाया गया जब एएनआई ने उनके वीडियो में उपयोग किए गए अपने क्लिप्स को लेकर यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक की कार्रवाई शुरू की थी. उनका दावा है कि एएनआई के एक प्रतिनिधि ने उनसे संपर्क कर 40 लाख रुपए से अधिक की राशि मांगते हुए कहा कि भुगतान करने पर कॉपीराइट स्ट्राइक हटा दी जाएगी.
हालांकि, बार एंड बेंच के अनुसार एएनआई का दावा है कि मोहक मंगल ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने एएनआई के ओरिजिनल कॉपीराइट वीडियो का उपयोग कर उससे कमाई की थी. इसके बावजूद, उन्होंने एक ऐसा वीडियो प्रकाशित किया जिसमें मानहानि और नुकसान पहुंचाने वाले कई बयान दिए गए हैं. एएनआई का कहना है कि यह वीडियो समाचार एजेंसी की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है.
इस मुकदमे में कथिततौर पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को भी प्रतिवादी के रूप में शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से साझा किया था.
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखी शिकायत में मंगल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू को ईमेल लिखते हुए कहा कि "वे मेरे चैनल को डिलीट करने की धमकी देकर 48 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. यह देश के डिजिटल क्रिएटर समुदाय के लिए बड़ा खतरा है.”
मीडिया की आलोचना करना आसान है. लेकिन क्यों न उसे बेहतर बनाने के लिए कुछ किया जाए? स्वतंत्र पत्रकारिता को समर्थन दें और आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें.
Also Read: गुजरात समाचार: मोदी से प्यार-तकरार का रिश्ता
Also Read
-
The real E20 story: How a botched rollout turned India’s big fuel fix into a national burden
-
TV Newsance 314: Modiji’s 75th birthday bash special, #MyModiStory and Godi Bhakti Olympics
-
Beyond Brotherhood: Why the new Saudi-Pakistan pact matters
-
Operation Langda: Three districts, three encounters, same story
-
September 22, 2025: Toxic air reducing life expectancy