Video
इंदौर: हिंदुत्व का बहाना, फर्जी केसों का ताना-बना और मुसलमान बना निशाना
एक महिला को एक खाली कागज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जाता है. एक व्यापारी को पैसे के लिए धमकाया जाता है. इन दिनों इंदौर में ऐसे ही कुछ वाकयों की यह लंबी सूची है. जहां पुलिस से लेकर प्रशासन तक पर हिंदुत्व संगठनों का प्रभाव पिछले कुछ सालों में बढ़ता दिख रहा है. इसका खामियाजा शहर के आम मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है. जो हिंदुत्व के इन हमलों के सामने खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.
'हिंदू राष्ट्र' की पड़ताल सेना प्रोजेक्ट की कड़ी में हमारी तरफ से यह पहली वीडियो रिपोर्ट है. इसमें हमने उन कई घटनाओं के जरिए शहर के मुसलमानों के सामने मजहबी नफरत से लड़ने में आ रही चुनौतियों को समझने का प्रयास किया है. हमने समझने की कोशिश की है कि आखिर हिंदुत्व के नाम पर कैसे गुंडा तत्वों ने राज्य की मशीनरी को जैसे हाईजैक कर लिया है.
देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.
Also Read
-
No FIR despite complaints: Muslim families say forced to leave Pune village amid ‘boycott, threats’
-
Let Me Explain: CBFC or censorship bureau? Who’s deciding what India can watch
-
Long hours, low earnings, paying to work: The brutal life of an Urban Company beautician
-
How Muslims struggle to buy property in Gujarat
-
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को अग्रिम जमानत देने से इनकार