हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

एक और चुनावी शो: पूर्ण राज्य का दर्जा या रोजगार, धारा 370 या सुरक्षा, कौन सा मुद्दा बदलेगा चुनाव? 

एक और चुनावी शो का हमारा कारवां जम्मू पहुंचा. परिसीमन के बाद जम्मू के हिस्से में 43 तो 47 सीटें कश्मीर के हिस्से में आई हैं. इस तरह इस बार कुल 90 सीटों पर जम्मू-कश्मीर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग इन पर तीन चरणों में मतदान करवाएगा. अब आखिरी चरण का मतदान बचा है. जिसमें एक साथ 40 सीटों पर चुनाव होगा. बीते दो चरणों के मतदान की ज़मीनी और जन-सरोकारी रिपोर्ट हमने आप तक पहुंचाई. 

जम्मू क्षेत्र के माहौल को समझने के लिए हम जम्मू विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान हमने छात्रों से जम्मू-कश्मीर की राजनीति और सीटों के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बात की. 

जम्मू कश्मीर के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. हमने जम्मू यूनिवर्सिटी के छात्रों की नजर से रोजगार, शिक्षा के साथ ये भी समझने की कोशिश की कि इस बार पहाड़ी समुदाय के लिए रिज़र्व की गई 5 सीटों का क्या राजनीतिक गणित है. और साथ ही इन चुनावों में महिलाओं के सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं? 

देखिए जम्मू विश्वविद्यालय से एक और चुनावी शो का ये खास अंक. 

Also Read: एक और चुनावी शो: धारा 370, बेरोजगारी और 10 साल बाद चुनाव पर कश्मीर के युवा

Also Read: एक और चुनावी शो: नरेंद्र मोदी के बयानों और रोज़गार के सवालों पर बीएचयू के छात्र