बारिश से राजेंद्र नगर में एक बार फिर बिल्कुल वैसी ही बाढ़ जैसी स्थिति हो गई जैसी 27 जुलाई को थी.
Video

दिल्ली: तीन मौतों के बाद भी राजेंद्र नगर में नहीं सुधरे हालात, बारिश से सरकारी दावे बेनकाब

बीते 27 जुलाई को दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे बारिश के पानी में डूब जाने से तीन यूपीएससी छात्रों की मौत हो गई. इसके पीछे एक बड़ा कारण दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम भी रहा. जो कि बारिश के समय पूरी तरह से फेल नजर आया.  

इस घटना के बाद से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ड्रेनेज सिस्टम को सही किया जाए. आज दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह भी प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने राजेंद्र नगर आई. उन्होंंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर के ड्रेनेज को साफ कर दिया है. यहां तक कि ड्रेनेज के ऊपर कोचिंग संस्थानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया है. 

आतिशी के जाने के 2 घंटे बाद ही बारिश हो गई. सिर्फ 40 मिनट की बारिश उनके तमाम दावों को चुनौती देती नजर आई. बारिश से राजेंद्र नगर में एक बार फिर बिल्कुल वैसी ही बाढ़ जैसी स्थिति हो गई जैसी 27 जुलाई को थी, जब राव आईएस के बेसमेंट वाला हादसा हुआ.  

आज फिर कोचिंग सेंटर के सामने काफी पानी भर गया. यहां तक कि वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भी उठना पड़ा क्योंकि पानी का स्तर बढ़ने लगा था. 

हमने इस दौरान बारिश से पैदा हुए हालातों का जायजा लिया. देखिए यह वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: बारिश में बेबस हो रहे बड़ी बड़ी कंपनियों के बनाये हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट

Also Read: दिल्ली राजेंद्र नगर: हादसे से तीन दिन पहले हुई थी शिकायत, फिर भी सोता रहा प्रशासन