Another Election show

एक और चुनावी शो: अग्निवीर, पेपरलीक या बेरोजगारी, युवाओं को कौन ज्यादा सता रहा?

एक और चुनावी शो के तहत हमारी टीम लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंची. यहां हमने छात्रों से उनके लिए जरूरी मुद्दों पर बात की. इस बातचीत में प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ मेड्यूसा भी शामिल रहीं.

बातचीत से लगा कि छात्रों के लिए बेरोजगारी, परीक्षा लीक और अग्निवीर बेहद जरूरी मुद्दे हैं. उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रिय क्यों हैं, इस पर भी हमने बात की. साथ ही “मोदी बनाम कौन” के सवाल पर छात्रों ने कहा कि वे लोकतंत्र का राष्ट्राध्यक्ष स्वरूप नहीं चाहते जहां सिर्फ एक आदमी के इर्द-गिर्द पूरा चुनाव हो. बल्कि वे लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व वाला स्वरूप चाहते हैं, जिसमें वे अपनी पसंद का सांसद चुन सकें. 

हमने हिन्दू-मुसलमानों को बांटने में मीडिया की भूमिका और दोनों धर्मों के बीच सद्भाव के लखनऊ के अनूठे इतिहास पर भी बात की.

देखिए एक और चुनावी शो का ये अंक. 

Also Read: एक और चुनावी शो: इलेक्टोरल बॉण्ड, हिंदू-मुसलमान और ख़तरे में संविधान पर क्या बोले दिलीप घोष

Also Read: एक और चुनावी शो: पत्रकारिता से राजनीति की राह पकड़ने वाले शंभू कुमार सिंह