तेजस्वी यादव का दावा है कि इस बार बिहार चौंकाने वाले परिणाम देगा.
Video

तेजस्वी यादव: इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी अब तक अकेले सत्तर से ज्यादा रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं. ऐसा लगता है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से वो अकेले ही राजग की दोहरी चुनौतियों- पीएम मोदी और नीतीश कुमार, का सामना कर रहे हैं. 

हमारी टीम ने तेजस्वी यादव को ऐसी ही तीन चुनावी जनसभाओं में करीब से देखा. उनकी  रैलियों में उत्साह और ऊर्जा की कोई कमी नहीं दिखती. वहीं, उनके विपक्षी खेमे में यह दोनों चीजें थोड़ा कम ही दिख रही हैं. 

हालांकि, बड़ा सवाल यही है कि ये ऊर्जा और उत्साह, मतदान में तब्दील हो रहा है या नहीं? 

इस इंटरव्यू में हमने चुनाव प्रचार में लेवल प्लेइंग फील्ड, ईवीएम और चुनाव आयोग, बिहार में इंडिया गठबंधन की रणनीति समेत कई अहम मुद्दों पर बात की. देखिए तेजस्वी यादव से अनमोल प्रितम की ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नॉनवेज कार्ड’ का वोटरों पर कितना असर?

Also Read: इंडिया गठबंधन, भीम आर्मी और बसपा की चुनौतियों पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद का पहला इंटरव्यू