Khabar Baazi
रोज़नामचा: सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले- संजय सिंह को जमानत और बाबा रामदेव का माफीनामा अस्वीकार
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को जमानत मिलने तो कुछ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबा रामदेव का माफीनामा अस्वीकार किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अमर उजाला अखबार ने संजय सिंह को जमानत मिलने को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से पेश हुए एस.वी. राजू को ईडी से आदेश लेने को कहा था कि संजय सिंह को हिरासत में रखने की जरूरत है या नहीं. इसपर भोजनावकाश के बाद राजू ने कहा कि अगर सिंह को पीएमएलए के तहत जमानत पर रिहा किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की फटकार को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, अदालत ने उनकी माफी को दिखावा बताया. उन्हें माफी का आखिरी मौका देते हुए शीर्ष न्यायालय ने इसी सप्ताह नया हलफनामा दायर करने के लिए कहा है. अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी. जहां दोनों को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना होगा.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल सत्ता से बाहर रहे तो देश में आग लगने की बात करने लगे, अनुराग ठाकुर ने कहा कि झूठ और आप का चोली दामन का साथ, जोमैटो समेत 4 कंपनियों को 192 करोड़ का नोटिस आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.
दैनिक जागरण अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड की रैली में दिए गए भाषण को पहली सुर्खी बनाया. खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में ’विनय शंखनाद’ रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाना बनाया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश तोड़ने वालों को सजा देने की जगह टिकट देती है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपिन रावत का भी अपमान करती है. कांग्रेस लोगों को जनादेश के खिलाफ भड़का कर अराजकता फैला रही है.
आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा था कि वे ईडी से निर्देश लेकर पता करें कि सिंह को और ज्यादा देर हिरासत में रखने की जरूरत है या नहीं. ईडी ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया और कहा कि इस जमानत को मिसाल की तरह उपयोग नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा दूसरे दिन विस्तारा की 70 से अधिक उड़ानें रद्द होने पर डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट, ईडी के सामने पेश न होने पर तमिलनाडु के पांच डीएम को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.
जनसत्ता अखबार ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, अदालत ने माना कि संजय सिंह के पास से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है. सिंह की तरफ से दी गईं दलीलों के बाद अदालत ने जमानत पर विचार किया. प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनकी जमानत का विरोध नहीं किया. अब वे राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन संबंधित मामले पर मीडिया में बयान नहीं दे सकेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड की रैली में दिए भाषण को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में ’विजय शंखनाद’ रैली की. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- कांग्रेस कह रही है अगर देश ने भाजपा को फिर से चुना तो आग लग जाएगी. 60 साल देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहने पर देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में रामदेव का माफीनामा कबूल नहीं, आम आदमी पार्टी का दावा– अगला नंबर आतिशी, सौरभ, राधव और दुर्गेश का, ईडी ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.
हिंदुस्तान अखबार ने संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, संजय सिंह आम आदमी पार्टी के पहले नेता हैं, जिन्हें इस मामले में जमानत मिली है. साथ ही अदालत ने उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका को भी निरर्थक बताते हुए खारिज करके मामले का निपटारा कर दिया.
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की माफी सुप्रीम कोर्ट में अस्वीकार होने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, रामदेव और पतंजलि के एमडी बालकृष्ण ने मंगलवार को शीर्ष अदालत से माफी मांगी थी जिसे ’दिखावटी’ बताते हुए कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया. अदालत ने उन्हें नए सिरे से हलफनामा दाखिल करने को कहा है. पीठ ने केंद्र को निष्क्रियता पर भी सवाल पूछा कि कार्रवाई करने के बजाय सरकार आंखें मूंदे क्यों बैठी रही.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा– तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों पर प्रहार और तेज होगा, घर में आग लगने के बाद बहनों की दम घुटने से मौत, विस्तारा को उड़ानों में देरी पर रोज देनी होगी रिपोर्ट आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.
दैनिक भास्कर अखबार ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पड़ने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से पेश हुए रामदेव और बालकृष्ण को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने झूठे साक्ष्य पेश किए, कुछ दस्तावेज बाद में जोड़े, इसलिए आप पर जालसाजी का मामला चलेगा. सभी परिणामों के लिए तैयार रहिएगा.
केरल की डेमोग्राफी में आए बदलाव की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, राज्य में पहली बार युवा मतदाताओं और 80 से अधिक की आयु के मतदाताओं में 57 प्रतिशत का फासला है. इसके तीन प्रमुख कारण हैं: पहला– नौजवानों का केरल छोड़ना, दूसरा– प्रजनन दर में गिरावट, तीसरा– औसत जीवन प्रत्याशा का अधिक होना.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा– सत्ता परिवर्तन के बाद पैनल बदल रहे हैं राज्य पर इससे काम प्रभावित न हो, एसबीआई का चुनावी बॉन्ड खरीदने और भुनाने के लिए एसओपी का खुलासा करने से इनकार आदि खबरों को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.
Also Read
-
Billboards in Goa, jingles on Delhi FMs, WhatsApp pings: It’s Dhami outdoors and online
-
Behind India’s pivot in Kabul: Counter to Pak ‘strategic depth’, a key trade route
-
‘Justice for Zubeen Garg’: How the iconic singer’s death became a political flashpoint in Assam
-
Delhi’s posh colonies show how to privatise public space – one footpath at a time
-
Taliban’s male-only presser: How media failed to fact-check Afghan minister’s pro-woman claims