प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुराग ठाकुर और रुबिका लियाकत की तस्वीर
NL Tippani

रुबिका के पीएम, सुधीर चौधरी का रोजगार ज्ञान, जैसे जूते में बंटी दाल

इसी हफ्ते अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने भारत के रोजगार संबंधी हालात पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. भारत के कुल बेरोजगारों में 80 फीसदी से ज्यादा युवा हैं. साल 2000 में युवाओं में बेरोजगारी दर 35.2 फीसदी थी जो 2022 में बढ़कर 65.7 फीसदी हो गई. 

लेकिन अगर आपको गलती से भी तिहाड़ शिरोमणि का शो देखने की लत लग गई है तो आपको ये ज्ञान ठेला जाएगा कि इस देश के युवा लुर्र हैं. कटोरा में भर-भर कर इलोन मस्क, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी बंट रहा है, लेकिन उन्हें चाहिए बस एक सरकारी नौकरी. हद है कामचोरी की.

जब दाल जूते में बंट रही हो तब रोजगार के कुछ और आंकड़े भी लगे हाथ देख लेना चाहिए. अमीरों की लिस्ट बनाने वाली एक संस्था के ताजे आंकड़े के मुताबिक फिलहाल दुनियाभर में 3,279 अरबपति हैं. जिनमें जाहिरन मस्क, अंबानी अडानी भी शामिल हैं. दुनिया की आबादी लगभग आठ अरब है. मैंने बहुत देर तक कोशिश की कि आठ अरब में इनका प्रतिशत निकालने की, लेकिन कंप्यूटर ने यह कैलकुलेशन करने से इनकार कर दिया. 

शिरोमणि की बात को ही एक मंत्री अनुराग ठाकुर दूसरे तरीके से कह रहे थे. अनुराग ठाकुर का यह शो पिछले हफ्ते एनडीटीवी पर आया था. दोनों की जुगलबंदी लाजवाब थी. शो क्या है समझिए सोने का खजाना है. आप पूरब की पूछो, जवाब पश्चिम का. आप रसगुल्ला पूछो, जवाब में रसमलाई है. देखिए.

Also Read: केजरीवाल को हाजत, कांग्रेस का खाता बंद और धरपकड़ न्यूज़

Also Read: कली पुरी का पत्रकारिता और अमित शाह का इलेक्टोरल बॉन्ड पर ज्ञान