Khabar Baazi
रोज़नामचा: दिल्ली कूच के संघर्ष में एक किसान की मौत और सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने खनौरी बॉर्डर पर संघर्ष के दौरान एक युवा प्रदर्शनकारी की मौत तो किसी ने किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को दो दिन तक टाले जाने को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने केंद्र द्वारा किसानों को फिर से वार्ता के लिए बुलाए जाने को भी प्राथमिकता दी है तो कुछ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को प्रमुखता दी है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान खनौरी बॉर्डर पर संघर्ष के दौरान एक युवा प्रदर्शनकारी की मौत होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को इस घटना को लेकर किसानों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की कार्रवाई में हुई. हालांकि, हरियाणा पुलिस ने इससे इनकार किया है. इस बीच किसान नेताओं ने दो दिन तक कूच को टाल दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि हम मृतक किसान के कातिलों को कड़ी सजा दिलवाएंगे.
सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, यूपी में इंडिया गठबंधन के रूप में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के हिस्से में 17 सीट आई हैं, इनमें अधिकतर उसकी परंपरागत सीट हैं. शेष 63 सीट सपा और उसके अन्य सहयोगियों के खाते में आई हैं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में खजुराहो सीट सपा को दी है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि गठबंधन की गांठें सुलझाने में मुख्य रूप से प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की भूमिका रही.
इसके अलावा अंतरिक्ष क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक विदेशी निवेश को मंजूरी, कांग्रेस के खाते से टैक्स के 65 करोड़ रुपये जब्त, मिशन गगनयान के लिए इसरो का इंजन तैयार और भारत-चीन के बीच शांति पर सहमति आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने किसानों को केंद्र द्वारा फिर से पांचवें दौर की वार्ता के लिए बुलाए जाने व दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाले जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलित किसानों के साथ केंद्र सरकार हरसंभव वार्ता करने के लिए तैयार है. वह किसानों के हित में इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान चाहती है. अभी तक चार दौर की वार्ता के बावजूद आंदोलन पर अड़े किसानों को केंद्र ने पांचवें दौर की बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और साथ ही शांति बनाए रखने की भी अपील की है.
कांग्रेस व सपा के बीच उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव में सीट के बंटवारे पर पूर्णविराम लगने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा है. सपा ने प्रदेश की 63 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है, जबकि मध्य प्रदेश में उसके पास खजुराहो की सीट आई है. पहले कांग्रेस को सपा ने 11 और फिर 15 सीटों का प्रस्ताव दिया था. 17 सीटों पर भी बात तब बनी जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया. अखिलेश ने भी कहा कि अब कोई टकराव नहीं मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा गन्ना खरीद मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि, आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों से जब्त किए टैक्स के बकाया 65 करोड़, गगनयान मिशन के लिए सीई20 क्रायोजनिक इंजन तैयार और भारत व चीन में पूर्वी लद्दाख में शांति बनाए रखने पर सहमति आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति खत्म होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दोनों दल यूपी में साथ चुनाव लड़ने पर राजी हो गए हैं. दोनों दलों ने संयुक्त रूप से गठबंधन की औपचारिक घोषणा की है. तय हुआ कि कांग्रेस अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, सहारनपुर समेत 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 63 सीटों पर प्रत्याशी सपा और उसके सहयोगी तय करेंगे.
गन्ने का न्यूनतम मूल्य 25 रुपये बढ़ाए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अक्तूबर से शुरू होने वाली 2024-25 के चीनी सीजन के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की. एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है, जो मिलों को गन्ना उत्पादकों को देना होता है. किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का यह फैसल गन्ना उत्पादकों के लिए राहत भरा है.
इसके अलावा महिला सुरक्षा योजना 2026 तक बढ़ी, जी एंटरटेनमेंट में सेबी ने 20 अरब रुपए की पकड़ी हेराफेरी, कांग्रेस के खातों से आयकर विभाग ने वसूले 65 करोड़ और बिहार में ट्रक व टेंपो की भिड़ंत में नौ छात्रों की मौत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने खनौरी में आंसू गैस का गोला सिर पर लगने से एक युवा किसान की जान जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, हरियाणा की खनौरी सीमा पर बुधवार को दिल्ली कूच का प्रयास कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य किसान घायल हो गए. शंभू सीमा पर भी किसानों व पुलिस के बीच संघर्ष हुआ. हरियाणा पुलिस का दावा है कि किसानों ने पथराव किया, जिससे उसके 12 जवान घायल हो गए. पुलिस ने इस बात से भी इनकार किया है कि सीमा पर आंसू गैस के गोले से किसी की मौत हुई है. उधर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि दिल्ली मार्च फिलहाल शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया है.
सपा व कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध दूर होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच सीटों का समझौता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फोन करने के बाद हुआ. दोनों पार्टियों ने इंडिया गठबंधन के तहत बुधवार को प्रदेश में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी, जिसके तहत कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सहित 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.
इसके अलावा प्रख्यात न्यायविद फली एस नरीमन का निधन, गगनयान मानव मिशन की राह में पहला सफल कदम, बिहार विधानसभा में लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे और कोलकाता में अधिकारी खालिस्तानी कहने पर बवाल आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने खनौरी बॉर्डर पर हिंसक संघर्ष में युवक की मौत से वार्ता टलने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर चल रहा आंदोलन बुधवार को हिंसक संघर्ष में बदल गया. किसान शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ने लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले एवं रबर बुलेट्स दागीं. इस झड़प में खनौरी बॉर्डर पर युवक शुभकरण की मौत हो गई. पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एच. एस. रेखी ने कहा कि देखने से लग रहा है कि रबर या दूसरी गोली लगने से युवक की मौत हुई. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट वजह पता चलेगी. पुलिस ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है. युवक की मौत से किसान व केंद्र के बीच वार्ता ताल गई.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, देख के सबसे बड़े राज्य यूपी की 80 सीटों में से कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज और कानपुर सहित 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. इस समझौते के तहत मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर सपा चुनाव लड़ेगी.
इसके अलावा आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से, फाइनल 26 मई को और कांग्रेस पार्टी का आरोप आयकर विभाग ने खातों से निकाले 65 करोड़ रुपये आदि को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
Exclusive: India’s e-waste mirage, ‘crores in corporate fraud’ amid govt lapses, public suffering
-
4 years, 170 collapses, 202 deaths: What’s ailing India’s bridges?
-
‘Grandfather served with war hero Abdul Hameed’, but family ‘termed Bangladeshi’ by Hindutva mob, cops
-
India’s dementia emergency: 9 million cases, set to double by 2036, but systems unprepared
-
Breakthrough in Dharmasthala case: Human remains found near Karnataka river