Video

दिल्ली चलो: किसानों की तैयारियां और सरकार के बंदोबस्त, जानिए दिनभर क्या हुआ

विभिन्न किसान संगठनों ने एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किया है. पंजाब से ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान पर अपने घरों से निकले किसानों को हरियाणा पुलिस ने शम्भू बॉर्डर पर ही रोक लिया. कई स्तरों की बैरिकेडिंग और सुरक्षा के तमाम इंतजामों ने किसानों के पांव आज पूरा दिन ही बॉर्डर पर ठिठकाए रखे. 

इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों से लेकर पैलेट गन तक का इस्तेमाल किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के इस संघर्ष को कवर कर रहे कुछ पत्रकारों को भी चोटें आईं. आज तक के संवाददाता ने तो यहां तक कह दिया उन्हें गोली लगी. 

वहीं, शाम होते-होते किसानों और पुलिस का संघर्ष थम गया. अब बुधवार सुबह से फिर किसान दिल्ली की ओर आने का प्रयास करेंगे और पुलिस फिर से उन्हें रोकने के तरीके आजमाएगी. आज दिनभर किस तरह किसानों की तैयारियां थी और उन्हें रोकने के लिए दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पुलिस ने क्या कुछ बंदोबस्त किए थे जानने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: किसान आंदोलन के बाद एमएसपी निर्धारण के लिए बनी समिति का कोई ब्यौरा सरकार के पास नहीं

Also Read: हरियाणा में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ सड़कों पर किसान, बीजेपी और जेजेपी नेताओं की गांवों में नो एंट्री