Video

'आप' नेताओं के घर ईडी की छापेमारी, पार्टी बोली- हमें चुप कराने के लिए ये कार्रवाई

ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के करीब 12 ठिकानों पर सुबह करीब सात बजे छापेमारी की, जो देर शाम तक भी जारी रही. यह छापेमारी दिल्ली, चंडीगढ़ और वाराणसी में हुई. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत पार्टी के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी के अधिकारी जांच करते नजर आए. 

ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. दरअसल, सीबीआई ने जुलाई 2022 में दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाकर ही ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की है. जिसके चलते कई ठिकानों पर यह छापेमारी हुई. 

बता दें कि इससे पहले गत 31 जनवरी को दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा और कॉन्ट्रैक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. 

वहीं, इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने कल ही ईडी के खिलाफ एक खुलासा करने की बात कही थी और उस डर से आज सुबह सात बजे से ही ईडी आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान उन्होंने ईडी पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए. 

इस छापेमारी से जुड़े पूरे मामले के समझने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: सीएम केजरीवाल से सीबीआई की 9 घंटे तक पूछताछ, दिनभर आप नेता करते रहे प्रदर्शन

Also Read: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन