Khabar Baazi
रोज़नामचा: हेमंत सोरेन गिरफ्तार और ज्ञानवापी पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को सुर्खी बनाया है. किसी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने तो किसी ने ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ करने का अधिकार मिलने को पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. हिंदुस्तान अख़बार ने इस ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, झारखंड में बुधवार को हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा हुआ. इसके बाद रांची जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने यह कार्रवाई उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद की. हेमंत को गुरुवार सुबह 10:30 बजे अदालत में पेश किया जाएगा.
बुधवार को संसद भवन में बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए कानून लाएगी. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. उन्होंने मोदी सरकार के बीते दस वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए यह भी कहा कि इस अवधि में देश ने ऐसी कई परियोजनाएं पूरी होती देखीं, जिनका दशकों से इंतजार था. जम्मू कश्मीर से 370 हटा और भारत विश्व की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया.
इसके अलावा ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पांचवा समन भेजा, दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन बारिश के आसार, तोशाखाना मामले में इमरान खान को 14 साल की कैद, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में रकम जमा कराने पर लगी रोक और ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में तीन दशक बाद पूजा की अनुमति आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने मंदिर पक्ष को ज्ञानवापी परिसर में नियमित पूजा का अधिकार मिलने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में एक हफ्ते में पूजा-अर्चना शुरू होगी. जिला जज डॉ.
झारखंड के मुख्यमंत्री को रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को उनकी गिरफ्तारी से पहले रांची स्थित आवास में ईडी ने उनसे दोपहर से रात आठ बजे तक लंबी पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इस बीच महागठबंधन ने झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुनकर सीएम के रूप में उनका नाम आगे किया. चंपई ने भी महागठबंधन के 47 विधायकों के समर्थन का पत्र भी रात में ही राज्यपाल को सौंप दिया.
इसके अलावा संसद में बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियों की सराहना की, वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, हिमपात ने पर्वतीय राज्यों को दी राहत और अब ममता ने दिए इंडिया गठबंधन से अलग होने के साफ संकेत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है, ख़बर के मुताबिक, संयुक्त अधिवेशन में अपने पहले संबोधन में उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने बदलते भारत की तस्वीर पेश करते हुए कहा, चाहे आतंकवाद हो या विस्तारवाद सेनाएं जैसे को तैसा की नीति के साथ करारा जवाब दे रही हैं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण से लेकर, अनुच्छेद 370 के खात्मे, नारी शक्ति वंदन कानून सहित मोदी सरकार की दस साल की बड़ी उपलब्धियों का ब्यौरा भी दिया.
अमेरिकी सांसदों के सोशल मीडिया कंपनियों के अफसरों से कड़े सवाल किए जाने को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. ख़बर के मुताबिक, अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कैपिटल हिल में सीनेट की न्याययिक समिति के सामने बुधवार को पेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म कंपनी के मालिकों से पूछताछ की. बच्चों के साथ ऑनलाइन माध्यमों पर हो रहे शोषण, यौन अपराधों व उनकी मन स्थिति बिगाड़ने के मामले में समिति इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अधिकारीयों से पूछताछ कर रही है. पहले जब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हॉल में आए तो आत्महत्या कर चुके अपने बच्चों की तस्वीर लिए सीनेट में मौजूद कई अभिभावकों की सिसकियां गूंज उठीं. उनके बयान के दौरान भी कई लोगों ने कड़े शब्दों में गुस्सा जताया.
इसके अलावा पेटीएम की सभी बैंकिंग सेवाएं एक मार्च से होंगी बंद, प्रशांत कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी, गूगल ने 12 हजार कर्मी निकाले और मणिशंकर व उनकी बेटी को घर खाली करने का नोटिस आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ईडी ने जमीन घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन के आरोप में सात घंटे से अधिक पूछताछ के बाद बुधवार को सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल ने वरिष्ठ नेता और राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया. चंपई ने बुधवार रात को ही राज्यपाल से मुलाकात कर 47 विधायकों के समर्थन पत्र से झारखंड में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
अदालत द्वारा ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ का अधिकार दिए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन ने बताया कि जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने अदालत ने तहखाने तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार व्यास जी के नाती शैलेंद्र व्यास को दे दिया है.
इसके अलावा धनशोधन मामले में ईडी ने केजरीवाल को पांचवी बार भेजा समन, बुनियादी उद्योगों की वृद्धि गति चौदह महीने के निचले स्तर पर, राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा राम मंदिर निर्माण से पूरी हुई सदियों की आकांक्षा और चीनी सेना ने लद्दाख में सीमा के पास मवेशी चराने से रोका आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपने पद से स्तीफा देते ही गिरफ्तार किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जमीन घोटाले में घिरे हेमंत को ईडी ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना. उन्होंने राजभवन पहुंचकर बुधवार रात में ही राज्यपाल को 47 विधायकों के समर्थन पत्र सौंप सरकार बनाने का दावा किया.
नारी वंदन से बजट सत्र का आगाज किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, नई संसद में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पहले संबोधन के साथ संसद के बजट सत्र का आगाज हुआ. मोदी सरकार गुरुवार को मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी. कयास हैं कि इसमें युवा, महिलाओं और किसानों के लिए अहम घोषणाएं हो सकती हैं. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
इसके अलावा संसद में घुसपैठ के आरोपियों ने अपने बयान में विपक्षी नेताओं से रिश्ता कबूलने और पुलिस द्वारा बिजली के झटके दिए जाने का आरोप लगाया, चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर रोक नहीं पर हाई कोर्ट ने प्रशासन से मांगा जवाब और पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद नहीं ले सकेगा डिपॉजिट आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
BJP’s ‘Bangladeshi immigrants’ claim in Jharkhand: Real issue or rhetoric?
-
Newsance 274: From ‘vote jihad’ to land grabs, BJP and Godi’s playbook returns
-
‘Balasaheb in his blood’: In Worli, does Milind Deora stand a chance against Aaditya Thackeray?
-
क्या महायुति गठबंधन की नैया पर लगा पाएगी 'लाड़की बहीण योजना'?
-
Who owns Shivaji’s legacy? The battle over Maharashtra's icon