Khabar Baazi
रोज़नामचा: उत्तर भारत में छाया कोहरा और राजनाथ की कड़ी चेतावनी
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने वाणिज्यिक वाहनों पर हमले के बाद राजनाथ सिंह के बयान तो किसी ने कोहरे के छा जाने को पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में मंगलवार को घना कोहरा छाए रहने को अख़बार ने पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, उस दिन सुबह पांच राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक कोहरे की मोती चादर छाई रही. कोहरे से हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित रहा. दिल्ली में पालम मौसम केंद्र में सुबह दृश्यता का स्तर 50 मीटर से भी कम रिकॉर्ड किया गया. राजधानी का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 07 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले 11 विमानों को जयपुर और एक विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा करीब 20 ट्रेन का संचालन देरी से हुआ.
इज़रायली दूतावास के पास धमाके की जांच में जुटी एजेंसियों को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इज़रायली दूतावास के पास मंगलवार शाम धमाके की सूचना मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इलाके की घेराबंदी कर तलाशी कर रही हैं. अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 5:45 बजे धमाके की सूचना मिली. वहीं, दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी कुमार ज्ञानेश ने कहा कि टीमें जांच में जुटी हैं. एनआईए, पुलिस, आपदा प्रबंधन, दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल समेत अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा पोत पर हमला करने वाले को समुद्र तल से भी ढूंढ़ लेंगे, विनेश फोगाट ने खेल रत्न व अर्जुन अवॉर्ड लौटाए, फ्रांस में फंसे 276 भारतीय मुंबई पहुंचे और डीपफेक पर केंद्र ने जारी किया दिशानिर्देश आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने इज़रायली दूतावास के पीछे धमाका होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, अति सुरक्षित माने जाने वाले नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इज़रायली दूतावास के पीछे मंगलवार शाम एक धमाका हुआ. इतना ही नहीं इज़रायली राजदूत को धमकी भी दी गई है. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से झंडा, काले रंग का विस्फोटक पदार्थ और राजदूत के नाम अंग्रेजी में लिखा पत्र मिला है. इसे लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरु कर दी गई है.
आईएनएस इंफाल को शामिल कर नौसेना की ताकत बढ़ाए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल दागने की क्षमता से लैस स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आइएनएस इंफाल को मंगलवार को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. इससे नौसेना को नई ताकत मिली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार युद्धपोत को औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल करने के कार्यक्रम में उपस्थित थे.
इसके अलावा यूट्यूब पर दो करोड़ सब्सक्राइबर वाले दुनिया के पहले नेता बने मोदी, शाह बोले बंगाल भाजपा अपने बूते लड़े चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश को जुटना, जूझना व जीना है और 276 यात्रियों के साथ डंकी उड़ान फ्रांस से लौटी मुंबई आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने भारत द्वारा अरब सागर में चार वॉरशिप उतारे जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भारत ने अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर ड्रोन हमले के बीच अभेद्द सुरक्षा चक्र बनाया है. हमलावर ड्रोन को हवा में ही तबाह करने के लिए भारत ने चार मिसाइल डिस्ट्रॉयर पोत (वॉरशिप) अरब सागर में उतारे हैं. भारत के सख्त रवैए को दोहराते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि हमलों को अंजाम देने वालों को सागर की गहराइयों और पाताल से भी खोज लाएंगे.
57 प्रतिशत भारतीयों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल घटाने की बात को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, भास्कर रिसर्च के अनुसार दुनिया में भारतीयों को सबसे ज्यादा भरोसा है कि 2024 में आर्थिक हालात पिछले साल से बेहतर होंगे. ऐसा मानने वाले लोग एक साल में 12 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गए हैं. 65 प्रतिशत भारतीयों को उम्मीद है कि एआई से देश में नए जॉब आएंगे. एक आश्चर्यजनक बात यह सामने आई है कि 57 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि अगले साल वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल घटाएंगे.
इसके अलावा दिल्ली में इज़रायली दूतावास के पास धमाका, ईडी का आरोप है कि रोबर्ट वाड्रा ने लंदन के बंगले में अपराध से हुई आय के हिस्से से मरम्मत कराया है, भारत को अरब सागर में सामरिक बढ़त मिली, पहला पोलरिमेट्री मिशन एक जनवरी को लॉन्च करेगा इसरो और दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन की 30 दिसंबर से होगी शुरुआत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जहाजों पर हमला करने वालों को पाताल से भी खोज लाएंगे की बात कहे जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में मंगलवार को आईएनएस इंफाल को नौसेना में शामिल करने के बाद उन्होंने यह कहा कि अरब सागर में वाणिज्यिक जहाज एमवी केम प्लूटो और लाल सागर में तेल टैंकर जहाज एमवी साईबाबा हुए ड्रोन हमलों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमले के जिम्मेदार लोगों को पाताल से भी खोजकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि, समुद्र में हलचल इन दिनों ज्यादा बढ़ गई है. भारत की बढ़ती ताकत ने कुछ देशों को ईर्ष्या व द्वेष से भर दिया है. वाणिज्यिक जहाजों पर ड्रोन हमले को भारत ने गंभीरता से लिया है.
कोहरे के कहर के कारण दृश्यता शून्य होने से 12 उड़ानें रद्द व 14 ट्रेनें देरी से संचालित किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर भारी बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में सर्दी का सितम बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा समेत 19 राज्यों में घने कोहरे का भी कहर बरपा है. मंगलवार को सुबह के समय दृश्यता लगभग शून्य होने से हाईवे एवं सड़क यातायात प्रभावित रहा. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वहां रेंगते नजर आए. रेल यातायात पर भी असर पड़ा. 14 ट्रेनें देर से चल रही हैं. दिल्ली में मंगलवार सुबह 12 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. मौजूदा स्थिति से 30 दिसंबर तक राहत नहीं है.
इसके अलावा वैश्विक चुनौतियों के हल में बड़ी भूमिका निभा रहा भारत, डीपफेक पर एडवाइजरी जारी, महादेव एप का प्रमोटर दुबई में नजरबंद और फारुक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल और ईडी ने रोबर्ट वाड्रा के खिलाफ कहा कि वो अपराध की कमाई से लंदन में खरीदे घर में रह रहे हैं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दो टूक वाले बयान “पोत के हमलावरों को समुद्र तल से भी खोज निकालेंगे” को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, अरब सागर और लाल सागर में वाणिज्यिक पोत एमवी केम प्लूटो और एमवी साईबाबा पर हुए हमलों के मामले को लेकर मंगलवार को उन्होंने दो टूक अंदाज में यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने इस हमले को बेहद गंभीरता से संज्ञान में लिया है और वो इन हमलों के जिम्मेदार लोगों को समुद्र तल की गहराई से भी खोजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी सेक्टर में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चार जवानों की घटना के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री मौके पर जाएंगे और वहां जमीनी सुरक्षा हालात का विस्तृत आधार पर जायजा लेंगे.
पंद्रह राज्यों में पांच दिन घने कोहरे के आसार होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान सहित 15 राज्यों में 31 दिसंबर तक मध्यम से घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के साथ पूर्वोत्तर व उत्तर मध्य भारत के राज्य इनमें शामिल हैं. विभाग ने इसे देखते हुए हवाई, रेल व सड़क यातायात के लिए परामर्श जारी करने के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी परामर्श जारी किया है. वहीं, विभाग ने यह भी बताया है कि एक तजा पश्चिमी विक्षोभ 29 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय पहुंच सकता है. इस कारण 30 दिसंबर से हिमालय के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.
इसके अलावा ईडी का वाड्रा पर आरोप कहा उन्होंने लंदन में मकान का पुनर्निर्माण कराया, विनेश फोगाट खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटाएंगी, दिल्ली में इज़रायली दूतावास के पास विस्फोट और दुश्मन के रडार चकमा दे सकेगा युद्धपोत आइएनएस इंफाल आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
‘They find our faces disturbing’: Acid attack survivor’s 16-year quest for justice and a home
-
From J&K statehood to BHU polls: 699 Parliamentary assurances the government never delivered
-
Let Me Explain: How the Sangh mobilised Thiruparankundram unrest
-
TV Newsance 325 | Indigo delays, primetime 'dissent' and Vande Mataram marathon
-
The 2019 rule change that accelerated Indian aviation’s growth journey, helped fuel IndiGo’s supremacy