Khabar Baazi
रोज़नामचा: जम्मू-कश्मीर में पांच जवानों की शहादत और साक्षी का कुश्ती से संन्यास
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने तो किसी ने विपक्ष द्वारा प्रदर्शन किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने साक्षी मलिक द्वारा संन्यास की घोषणा किए जाने को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान के मुद्दे पर सदन की लड़ाई सड़क पर आ जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भाजपा ने राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया. दिल्ली में जंतर-मंतर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के सांसदों पर सदन की गरिमा खंडित करने का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष सिर्फ पद नहीं बल्कि संस्थाएं हैं, लेकिन विपक्षी दल उन पर लगातार आघात कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला होने पर जवानों के शहीद हो जाने को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. इसमें चार सैनिक शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हैं. लश्कर की शाखा पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट न हमले की जिम्मेदारी ली है. रक्षा प्रवक्ता सुनील बर्तवाल ने बताया कि सैन्य वाहन जवानों को तलाशी अभियान स्थल ले जा रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ.
इसके अलावा नए आपराधिक कानून विधेयक संसद से पारित, संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनने पर साक्षी मालिक ने कुश्ती से लिया संन्यास, कैट में 14 छात्रों को 100 पर्सेटाइल और गोपाल दास इमारत में आग से अफरा-तफरी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पुंछ जिले में गुरुवार को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान बलिदान और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ दिया है. राजौरी और पुंछ जिलों में एक माह के भीतर आतंकियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
आपराधिक न्याय प्रणाली के नए युग का आगाज करने वाले तीन विधेयकों पर संसद की मुहर लगने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, औपनिवेशिक आपराधिक न्याय प्रणाली की जगह भारतीय न्याय प्रणाली के नए युग का आगाज करने वाले तीन नए विधेयकों पर संसद की मुहर लग गई. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीनों बिल पारित हो गए. भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, देश में अब ब्रिटिश द्वारा बनाए कानूनों की जगह भारतीय द्वारा, भारतीयों के लिए और भारतीय संसद द्वारा बनाए गए कानून का शासन होगा.
इसके अलावा संजय सिंह के डब्ल्यूएफआइ (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अध्यक्ष बनने के विरोध में साक्षी मालिक ने कुश्ती से लिया संन्यास, संसद से विजय चौक तक विपक्ष का मार्च, ईडी की पूछताछ में फिर शामिल नहीं हुए केजरीवाल और ज्ञानवापी मामले में मंदिर पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल की कैविएट आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमले में 5 जवान बलिदान होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर भरी हथियारों से लैस आतंकियों ने बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. हमले में पांच सैनिक बलिदान हो गए. दो घायल है, दहशतगर्दों ग्रेनेड दागे फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. दो जवानों के शव क्षत-विक्षत कर दिए गए हैं. पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया.
नए आपराधिक कानूनों व चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति विधयेक पर संसद की मुहर लगने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, अंग्रेजी शासनकाल के कानूनों की जगह लेने वाले नए विधेयकों और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले विधेयकों पर दोनों सदनों ने गुरुवार को मुहर लगा दी. भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े विधेयकों को राज्यसभा ने चर्चा के बाद ध्वनि मत से मंजूरी दी. अधिकतर विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में पारित तीनों विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे और उनके हस्ताक्षर के बाद कानून की शक्ल ले लेंगे.
इसके अलावा सीआईएसएफ के हवाले होगी संसद सुरक्षा, कैट के घोषित नतीजों में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल और बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआइ के अध्यक्ष बनने पर साक्षी मालिक ने कुश्ती छोड़ी आदी ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के काफिले पर आतंकी हमला होने पर पांच जवान शहीद हो जाने व दो शहीदों के साथ बर्बरता करने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, गुरुवार दोपहर बाद आतंकियों ने सैन्य टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इसमें पांच जवान शहीद हो गए जबकि दो घायल हैं. रक्षा प्रवक्ता सुनील बर्तवाल ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. देर रात तक आतंकियों को घेरने की कोशिश जारी थी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने इसे अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सामान्य हुए हालात का नैरेटिव बदलने के लिए पाकिस्तान की तरफ से सुनियोजित हमला बताया.
विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित किए जाने और संसद में 18 अहम बिल ध्वनिमत से पारित होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को तय अवधि से एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस दिन भी कांग्रेस के तीन सांसदों का निलंबन किया गया. इस दौरान राज्यसभा में भारतीय न्याय संहिता से जुड़े तीनों महत्वपूर्ण बिल पास हो गए. ये तीनों बिल लोकसभा से पास हो चुके हैं. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद विपक्ष के सांसदों ने सुरक्षा का सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बयान की मांग की थी. इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा से रिकॉर्ड 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया.
इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को संपत्ति को आधार से जोड़ने की अर्जी पर 3 माह में फैसला करने को कहा, मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत सात राज्यों पर जीडीपी से 30 प्रतिशत तक ज्यादा कर्ज और कांग्रेस कर रही है चुनाव से पहले पूरब से पश्चिम की भारत जोड़ो यात्रा पर विचार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में चार जवान शहीद होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पुंछ जिले में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर गुरुवार को घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ‘पुख्ता खुफिया जानकारी’ के आधार पर पुंछ जिले के ढेरा की गली इलाके में बुधवार रात एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई.
निलंबन के नए कीर्तिमान के साथ नए संसद भवन में सत्र का समापन होने को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. ख़बर के मुताबिक, नए संसद भवन में गुरुवार को शीतकालीन सत्र का निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही समापन हो गया और इसके साथ संसदीय कार्यवाही से कुल 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ. पिछले बुधवार तक निलंबित सांसदों का आंकड़ा 143 पर था. लेकिन 21 दिसंबर को लोकसभा से निलंबित किए गए कांग्रेस के तीन सांसदों (दीपक बैज, नकुल नाथ और डीके सुरेश) के साथ यह 146 पर जा पहुंचा. इसमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल हैं. विपक्षी सांसदों के निलंबन की मुख्य वजह संसद की सुरक्षा में चूक पर सदन में प्रधानमंत्री के जवाब और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया जाना था.
इसके अलावा निखिल गुप्ता मामले में भारत को तीन बार राजनयिक पहुंच मिली, वफादार को चुना गया अध्यक्ष तो साक्षी मालिक ने कुश्ती से लिया संन्यास और केजरीवाल का ईडी को जवाब, कहा- समन राजनीति से प्रेरित व गैरकानूनी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
Why the CEO of a news website wants you to stop reading the news
-
‘A small mistake can cost us our lives’: Why gig workers are on strike on New Year’s Eve
-
From Nido Tania to Anjel Chakma, India is still dodging the question of racism
-
‘Should I kill myself?’: How a woman’s birthday party became a free pass for a Hindutva mob
-
I covered Op Sindoor. This is what it’s like to be on the ground when sirens played on TV