अमित शाह और प्रदर्शन करते विपक्षी सांसद
Khabar Baazi

रोज़नामचा: तीन नए आपराधिक कानूनों को लोकसभा की मंजूरी और धनखड़ के अपमान पर गरमाई राजनीति

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग- अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने लोकसभा में तीन नए कानूनों के पास होने तो किसी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने विपक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान को भी प्रमुखता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

हिंदुस्तान अख़बार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर घमासान मचने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले में बुधवार को सियासी घमासान मच गया. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर गहरा दुख जताया. वहीं, विपक्षी दलों ने इसे सांसदों के निलंबन से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. उधर, संसद की सुरक्षा में चूक और सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. उपराष्ट्रपति के अपमान मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, संसद परिसर में हमारे माननीय उपराष्ट्रपति को जिस तरह से अपमानित किया गया, उससे मैं बेहद व्यथित हूं.

लोकसभा में सरकार द्वारा लाए गए भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 को मंजूरी मिलने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, लोकसभा ने औपनिवेशिक काल से चले आ रहे तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों को बुधवार को मंजूरी दे दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजद्रोह जैसे अंग्रेजों के काले कानून को समाप्त कर दिया गया है. इसकी जगह देशद्रोह कानून लाया गया है. 

इसके अलावा कोरोना से बचाव को ऐतियाती कदम उठाएं राज्य, मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत पर 15 लाख मुआवजा, बर्फीली हवा से एक दिन में डेढ़ डिग्री गिरा पारा और रश्मिका के डीपफेक मामले में चार लोगों की पहचान आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक जागरण अख़बार ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुड़े तीनों विधेयक पारित हो जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को लोकसभा में पारित हुए तीनों विधेयक अंग्रेजों के जमाने में बने आइपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले हैं. विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इनके लागू होने के बाद दुनिया में सबसे आधुनिक आपराधिक न्याय प्रणाली भारत की होगी. गुरुवार को इन विधेयकों पर राज्यसभा में भी मुहर लग सकती है.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुख व्यक्त किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति धनखड़ की नकल उतारने और उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले को लेकर बुधवार को राजनीति पूरी तरह गरमाई रही. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना को लेकर जहां दुख जताया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने धनखड़ से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर फोन पर बात की और कहा कि वह खुद 20 सालों से ऐसा ही अपमान सह रहे हैं.

इसके अलावा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू और तेजस्वी को भेजा समन और पीएसयू के विनिवेश की नीति पर सरकार कायम आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक भास्कर अख़बार ने भाजपा द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को मुद्दा बनाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संसद के बाहर उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री को केंद्र सरकार और भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन किया और सांसदों के ‘अशोभनीय आचरण’ पर दुख जताया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया, इससे वे बेहद व्यथित हैं. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने धनखड़ से मुलाकात की और सांसदों के गंभीर दुर्व्यवहार पर गहरी चिंता जताई.

कोरोना का नए वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, कोरोना का नया सब वैरिएंट जेएन.1 दुनिया के 40 देशों में फैल चुका है. देश में अब तक इसके 21 केस आ चुके हैं. इनमें गोवा में 19 और केरल व महाराष्ट्र में 1-1 मामला आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया है. हालांकि, वह भी कहा है कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है.

इसके अलावा पन्नू मामले में पहली बार बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता ने कहा कि मोदी के खिलाफ प्रियंका लड़े, ईडी ने लालू, तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया और सहारा निवेशकों के पैसे के लिए कोर्ट जाएगी सरकार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

अमर उजाला अख़बार ने आपराधिक कानूनों में संशोधन से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर लोकसभा की मुहर लगने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, त्वरित इंसाफ सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले तीन अहम विधेयकों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम विधेयकों पर लोकसभा ने बुधवार को मुहर लगा दी है. इनमें भीड़ द्वारा हिंसा से मौत व नाबालिग से दुष्कर्म में फांसी की सजा का प्रावधान है. ट्रायल कोर्ट को केस दर्ज होने के तीन साल में हर हाल में सजा सुनानी होगी. राजद्रोह खत्म कर उसकी जगह देशद्रोह शामिल किया गया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुख जताए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मिमिक्री के जरिए किए गए उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा के स्पीकर ने गहरी चिंता और दुख जताया है. तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी की हरकत की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. प्रधानमंत्री ने फोन पर धनखड़ से कहा कि वह 20 साल से ऐसी बेइज्जती झेल रहे हैं. वहीं, बुधवार को राज्यसभा में राजग के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में करीब एक घंटा खड़े रहकर घटना पर विरोध जताया. लोकसभा में भी राजग के सदस्यों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.

इसके अलावा भारत से 10 हजार श्रमिक भर्ती करेगा इज़रायल, पन्नू की हत्या की साजिश के अमेरिका के आरोपों पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली में नौवीं के छात्र को फुटओवर ब्रिज से फेंकने से मौत और कोरोना के नए वेरिएंट के 24 घंटे में 614 नए केस सामने आए आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

जनसत्ता अख़बार ने लोकसभा में तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर तीन नए विधेयकों को मंजूरी मिलने मिलने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, लोकसभा ने औपनिवेशिक काल से चले आ रहे तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर सरकार की ओर से लाए गए तीन विधेयकों को बुधवार को मंजूरी दे दी. सदन ने लम्बी चर्चा और गृह मंत्री अमित शाह के विस्तृत जवाब के बाद भारतीय न्याय संहिता, भारतीय सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयकों को ध्वनिमत से अपनी स्वीकृति दी. इस विधेयक में पीट-पीट के हत्या के अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के व्यथित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुखी होने को अभी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति धनखड़ की नकल उतारने के मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति मूर्मु ने निराशा व्यक्त की और प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ सांसदों के ‘अशोभनीय आचरण’ पर दुख जताया. वहीं, धनखड़ की नकल उतारने वाले सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि नकल करना कोई अपराध नहीं है.

इसके अलावा जेएन.1 बहुरूप से वैश्विक जनस्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने पन्नू की हत्या की साजिश पर अमेरिका के आरोपों पर पहली बार टिप्पणी की और जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के आसार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Also Read: रोज़नामचा: सभी अखबारों की आज एक ही सुर्खी- धारा 370 हटाना केंद्र का सही फैसला

Also Read: रोज़नामचा: हिंदी के अख़बारों में आज एक ही सुर्खी- टनल खुली, जिंदगी खिली