Khabar Baazi
आतंकी मुठभेड़ में 2 कैप्टन समेत 4 शहीद और सुरंग में फंसे 41 मज़दूर आज आ सकते हैं बाहर
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज अलग-अलग ख़बरों को सुर्खी बनाया है. किसी ने राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में दो सैन्य अफसरों समेत चार शहीद तो किसी ने प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद पर टिप्पणी और आज सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकलने की ख़बर को प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आतंकवाद और इससे होने वाली मौतें अस्वीकार्य हैं. हिंदुस्तान अख़बार ने इस खबर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद की वजह से दुनिया में होने वाली आम लोगों की मौत निंदनीय हैं. भारत आतंकवाद से निपटने के लिए जी-20 देशों के साथ हर तरीके से चलने को तैयार है. जी-20 नेताओं के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें कहीं. उन्होंने आगे कहा कि ये सुनिश्चित करना होगा कि इजरायल-हमास जंग क्षेत्रीय संघर्ष का रूप न ले. उन्होंने बंधकों को छोड़े जाने की घोषणा का भी स्वागत किया है.
इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम पर सहमत ख़बर को भी ख़बार ने प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध के 46 दिन बाद बुधवार को राहत भरी एक ख़बर आई. इजरायल-हमास चार दिन के संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. इजरायल 150 फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करेगा, बदले में हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा. मंगलवार देर शाम वॉर कैबिनेट की बैठक से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जल्द अच्छी ख़बर मिल सकती है. इस मुद्दे पर तेल अवीव में हुई बैठक बुधवार सुबह खत्म हुई. बैठक के बाद इजरायल कैबिनेट ने कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते को तीन के मुकाबले 35 वोट से मंजूरी दी.
इसके अलावा फर्जी कॉल सेंटर से ठगी मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गुजरात में सीबीआई की छापेमारी, कनाडाई नागरिकों के लिए ई वीजा सेवा बहाल और बंबई हाईकोर्ट ने कहा कि पेंशन बुनियादी अधिकार है आदि को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने मंजिल के करीब पहुंचा श्रमिकों को बचाने का अभियान ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. लिखा है, उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का अभियान बुधवार देर रात मंजिल के और करीब पहुंच गया. पिछले 11 दिन से सुरंग में कैद श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सिलक्यारा की तरफ से स्टील के पाइपों से लगभग 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाई जा रही है. इसमें से 53 मीटर ड्रिलिंग रात सवा दस बजे तक पूरी कर ली गई. राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार व उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन निर्बाध गति से काम कर रही है. देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के मातली पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी बुधवार सुबह मुख्यमंत्री से बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली.
इजरायल-हमास की लड़ाई क्षेत्रीय रूप न ले ख़बर को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर छापा है. ख़बर के मुताबिक, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पश्चिम एशिया के हालात पर चिंता जताई है और वैश्विक समुदाय से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इजरायल और हमास की लड़ाई वहां क्षेत्रीय रूप न ले. बुधवार को जी-20 के शीर्ष नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा में सक्रिय आतंकवादी संगठन हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई का भी स्वागत किया.
इसके अलावा राजौरी मुठभेड़ में दो सैन्य अफसरों समेत चार शहीद, गाजा में आज रुकेगी लड़ाई और भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई वीजा सेवा बहाल की आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भाई भारत में भर्ती कर रहा हमास के लड़के ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भारत में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. इस हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में छिपा बैठा है लेकिन वो अपने भाई अब्दुल असगर रऊफ के जरिए हमास के लिए भारत में युवाओं की भर्ती कर रहा है. फिर इन्हें पाकिस्तान भेजकर पीओके में लड़ने की ट्रेनिंग दिला रहा है. खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलते ही गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताते हुए कहा “एआई का लोगों तक पहुंचना जरूरी है, पर इससे समाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो” को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मलेन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा पूरी दुनिया एआई के नकारात्मक परिणामों से चिंतित है. इस मामले में भारत की स्पष्ट सोच यह है कि एआई के वैश्विक रेगुलेशन बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. एआई का लोगों तक पहुंचना जरूरी है, लेकिन समाज की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने डीपफेक का भी जिक्र करते हुए कहा यह समाज और व्यक्ति के लिए बहुत खतरनाक है.
इसके अलावा प्याज-दालें महंगी हो सकती हैं जिसकी वजह है बुवाई में गिरावट, लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव के सहयोगी अमित कात्याल को 5 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा और राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में दो अफसर समेत चार जवान शहीद आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने आतंकियों से नौ घंटे मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदान की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए, जबकि मेजर समेत दो सैन्यकर्मी घायल हैं. नागरिकों को बचाते सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया. महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया. बुधवार सुबह दस बजे शुरू हुई मुठभेड़ शाम सात बजे तक जारी रही.
मजदूरों के करीब पहुंचा पाइप आज बाहर आने की उम्मीद को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, उत्तरकाशी में 11 दिन से सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए जिंदगी और उजाला दोनों बेहद नजदीक पहुंच चुके हैं. रात 11 बजे तक उन्हें निकालने के लिए लगाया जा रहा पाइप मजदूरों से महज छह मीटर दूर था. लेकिन आधी रात बाद सरिया आ जाने से कुछ बाधा आई पर सरिया काटकर ऑगर मशीन मजदूरों के पास पहुंच चुकी है. मजदूरों के स्वागत और कुशलक्षेम के जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम उत्तरकाशी पहुंच गए.
इसके अलावा चार दिन के लिए थमा युद्ध 50 बंधक रिहा करेगा हमास, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आतंकवाद मंजूर नहीं और निर्दोष की हत्या भी अस्वीकार्य और कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने दो महीने बाद शुरू की ई वीजा सेवा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने आतंकियों से मुठभेड़, दो कैप्टन समेत चार शहीद और दो घायल ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारीयों समेत चार सैन्यकर्मी शहीद को गए और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंवादियों को घेर लिया है और भीषण मुठभेड़ जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निर्दोष खासकर बच्चों और महिलाओं की हत्याएं स्वीकार्य नहीं हैं. मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में इजरायल-हमास संघर्ष के संदर्भ में अपने समापन वक्तव्य में ये टिप्पणी की. इस ख़बर को भी अख़बार ने प्रमुखता से जगह दी है.
इसके अलावा अमेरिका ने अलगाववादी पन्नू को मारने की साजिश की नाकाम, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई वीजा सेवा बहाल की, सुरंग से श्रमिकों के जल्द बाहर आने की उम्मीद और एनआइए ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों की जांच के तहत पंजाब-हरियाणा में 14 स्थानों में छापे मारे आदि खबरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
Margins shrunk, farmers forced to switch: Trump tariffs sinking Odisha’s shrimp industry
-
Gujarat’s invisible walls: Muslims pushed out, then left behind
-
Gurugram’s Smart City illusion: Gleaming outside, broken within
-
DU polls: Student politics vs student concerns?
-
दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में छात्र हित बनाम संजय दत्त और शराब