शिवनारायण राजपुरोहित की तस्वीर
Rajasthan Elections 2023

कांग्रेस की उदयपुर रैली: गहलोत या पायलट, सीएम के रूप में जनता की पहली पसंद कौन? 

जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पिछले सप्ताह उदयपुर में एक रैली को संबोधित किया, तो उन्होंने अपने दर्शकों से केवल एक ही वादा किया - "कांग्रेस के लिए वोट करें".

रैली के दौरान मंच पर उदयपुर शहर से चुनाव लड़ रहे वल्लभ और उदयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे विवेक कटारा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे. गहलोत ने इस दौरान जनता को ‘सात वचन’ दिए. ये वो ‘वचन’ हैं, जिन्हें उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में लौटने पर पूरा करेगी. मालूम हो कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है.

उदयपुर शहर भाजपा का गढ़ है जबकि कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में ग्रामीण सीट जीती थी. 

न्यूज़लॉन्ड्री  ने रैली में आए कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और नागरिकों से मुलाकात कर उनका मूड जानने की कोशिश की. हमने जानना चाहा कि क्या वे लोग कांग्रेस सरकार के अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं? क्या वे गहलोत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं? क्या वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी से चिंतित हैं?

और सबसे महत्वपूर्ण सीएम के रूप में उनकी पहली पसंद कौन हैं, गहलोत या पायलट? 

इन सब सवालों के जनता ने क्या जवाब दिए, जानने के लिए देखें ये वीडियो. 

Also Read: राजस्थान: डेढ़ साल बाद भी न्याय के इंतजार में कन्हैया का परिवार, बोला- ‘हत्या पर राजनीति ठीक नहीं’

Also Read: राजस्थान: महिलाओं को स्मार्टफोन, सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा: क्या योजनाओं के दम पर कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी?