अवधेश कुमार और निठारी कांड के आरोपियों सुरेंद्र कोली, मनिंदर सिंह पंढेर की तस्वीर
Saransh

एनएल सारांश: निठारी कांड की जांच में हुई लापरवाही या वाकई निर्दोष हैं कोली और पंढेर?

17 साल पहले यानी 2006 में नोएडा के सेक्टर-31 की D-5 कोठी ने पूरे देश को दहला दिया था. आज यह कोठी दुनियाभर में ‘निठारी कांड’ के नाम से जानी जाती है. सोमवार 16 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए एक एक फैसले के चलते एक बार फिर यह कोठी चर्चा में है. दरअसल, कोर्ट ने निठारी कांड के दोनों आरोपियों को बरी कर दिया है. इस फैसले के बाद से हर कोई हैरान है. 

इस वीडियो में जानिए कि निठारी कांड क्या है. सीबीआई इस केस में कैसे कमजोर कड़ी साबित हुई और कई मामलों में फांसी की सजा पाए दोनों आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली कैसे बरी हो गए?

देखिए पूरा वीडियो- 

Also Read: एनएल सारांश: मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव के मायने

Also Read: एनएल सारांश: वीवीपैट स्लिप की गिनती की मांग और चुनाव आयोग का जवाब