Khabar Baazi

रोज़नामचा: भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय वार्ता और उपचुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बनी आज की सुर्खियां

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. कुछ अख़बारों ने जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता तो कुछ ने उपचुनाव के परिणामों को प्रमुखता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

हिंदी के प्रमुख अख़बारों की रोज़ाना सुर्खियों का एक जायजा.

अमर उजाला ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम की घोषणा को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि यूपी की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) को जीत मिली, तो भाजपा ने त्रिपुरा की बॉक्सानगर व धनपुर, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर जीत हासिल की. हालांकि भाजपा को पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट तृणमूल कांग्रेस के हाथों गंवानी पड़ी.  ख़बर के मुताबिक, छह राज्यों की सात सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की. 

अख़बार ने भारत के डिजिटलीकरण में पीएम मोदी के नेतृत्व की भूमिका पर विश्व बैंक की तारीफ को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, विश्व बैंक ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के डिजिटल बुनियादी ढ़ांचे के लिए जो काम 6 साल में किया है, उसे करने में 47 साल लगते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व ने भारत में जनधन खाते, आधार कार्ड और मोबाईल फोन के उपयोग से करीब 80 फीसदी लोगों को वित्तीय गतिविधियों में हिस्सेदार बनाया.

इसके अलावा वाराणसी जिला अदालत ने एएसआई को ज्ञानवापी सर्वे के लिए चार सप्ताह और दिए, यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली में जुटे आदि ख़बरों को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है.

दैनिक जागरण ने जी-20 सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने क्वाड समूह के प्रति प्रतिबद्धता जताई है और संदेश दिया कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर संगठन द्वारा नज़र रखी जाएगी. बता दें कि जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाइडेन भारत यात्रा पर आए हैं. 

अख़बार ने जी-20 सम्मेलन को लेकर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु की ओर से रात्रि भोज के लिए आमंत्रित पूर्व प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति होने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भव्य आयोजन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. वहीं, नीतीश कुमार ने डिनर में शामिल नहीं होने के संकेत दे दिए हैं. 

इसके अलावा भाजपा और जेडीएस ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए मिलाया हाथ, वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के लिए एएसआई को दिया चार सप्ताह का समय, शिक्षा में सुधारों को लेकर साझा रणनीति पर काम करेंगे जी-20 देश, मणिपुर में ताजा हिंसा में दो मरे - मेजर समेत 50 घायल, राहुल गांधी ने कहा- भारत में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमले, ब्लाइंड होम मे नाबालिग से 10 वर्ष से हो रहा था दुष्कर्म, छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव- सात में तीन सीटें जीतकर भाजपा ने पुराना प्रदर्शन रखा बरकरार, सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दायरा बढ़ाया गया आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

हिंदुस्तान ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहली बार भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, निवेश, कारोबार और आपसी सहयोग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई  सदस्यता देने का समर्थन करने की बात कही. 

अख़बार ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुाव के परिणाम की ख़बर को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, भाजपा ने सात सीटों में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, नए विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए भी उम्मीद जगी है. भाजपा ने त्रिपुरा की दोनों और उत्तराखंड की की एकमात्र सीट पर शानदार जीत हासिल की. वहीं, यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की. 

इसके अलावा मणिपुर में फिर हिंसा भड़की दो लोगों की मौत हुई और लगभग 50 लोग घायल हुए, यूक्रेन-रूस मामले में केंद्र सरकार द्वारा शांति अपील करने की पहल से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सहमति जताई है, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- बैंक लुक आउट सर्कुलेशन का इस्तेमाल धन वसूली के लिए नहीं कर सकते, दुबई से चीन जा रही एक विमान की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दिल्ली में लैंडिंग की गई, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं, कॉफी के लिए मशहूर कैफे कॉफी डे पर दिवालिया होने का संकट, कांग्रेस ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना की मांग की आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

जनसत्ता ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दोनों नेताओं ने विश्व कल्याण, रक्षा साझेदारी मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर वार्ता की. साथ ही दोनों नेताओं ने भारत द्वारा 31 ड्रोन खरीदने और जेट इंजनों के संयुक्त विकास की दिशा में आगे बढ़ने का शुक्रवार को स्वागत किया और द्विपक्षीय साझेदारी को मज़बूत करने का संकल्प लिया. 

अख़बार ने जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को भी प्रमुखती दी है. ख़बर के मुताबिक, दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की और कनेक्टिविटी तथा वाणिज्यिक संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा की. 

इसके अलाव चीन ने कहा- यूक्रेन और जलवायु मोद्दों पर हमारा रुख रचनात्मक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा समेत कई नेता जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे और विधानसभा उपचुनाव में इंडिया की चार व एनडीए की तीन सीट पर जीत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

दैनिक भास्कर ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को तीन और इंडिया गठबंधन को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. नए गठित विपक्षी गठबंधन इंडिया की यह पहली चुनावी परीक्षा थी. 

अख़बार ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की फंडिंग को रोकने के लिए की गई तैयारी की ख़बर को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि कनाडा में मंदिरों पर हमले और भारत विरोधी गतिविधियों के कारण वहां रहने वाले लगभग 12 लाख भारतीय दहशत में है. खालिस्तानी चरमपंथियों को रोकने के लिए भारत ने कूटनीतिक बढ़त हासिल की है. 

इसके अलावा शिवाजी का वाघ नख खंजर ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा, पीएम मोदी को अनपढ़ कहने का मामला- केजरीवाल को 19 अक्टूबर को पटना की कोर्ट में पेश होना होगा, करतारपुर कॉरिडोर में सांस्कृतिक थीम पार्क बनेगा, मराठा आरक्षण के विरोध में ओबीसी महापंचायत भूख हड़ताल करेगी और ज्ञानवापी सर्वे के लिए एएसआई को 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय मिला आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Also Read: रोज़नामचा: अमेरिकी राष्ट्रपति का आगमन और आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान

Also Read: रोज़नामचा: जी 20 की तैयारियों के बीच भारत बनाम इंडिया का विवाद