Khabar Baazi
रोज़नामचा: जी 20 की तैयारियां और अकबर लोन को हलफनामा दायर करने का निर्देश बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. कुछ अख़बारों ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तो कुछ ने जी 20 की तैयारियों को प्राथमिकता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने चंद्रयान मिशन को भी पहले पन्ने की सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान ने दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा कवच तैयार हो गया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को सेना ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली. वहीं, जैविक हमले जैसे खतरों से निपटने के लिए भी अस्पताल में आपात ब्लॉक तैयार किया गया है.
अख़बार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जी-20 को लेकर दिए गए बयान को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बाइडेन ने कहा कि वो जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. लेकिन साथ ही शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारत नहीं आने की ख़बर सुनकर निराशा भी ज़ाहिर की.
इसके अलावा भुवनेश्वर से दिल्ली आ रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खामी की वजह से करानी पड़ी आपात लैंडिंग, सोमवार को 14 साल में सितंबर माह में सबसे ज्यादा गर्मी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- भारत के परिवर्तनकारी डिजिटलीकरण की दुनियाभर में चर्चा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाए जाने का विरोध कर रहे नेशनल कांफ्रेंस के सांसद को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने के आदेश को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वो हलफनामा दाखिल कर भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा साबित करें. ख़बर के मुताबिक, कश्मीरी पंडितों के संगठन ‘रूट्स इन कश्मीर’ ने अकबर लोन द्वारा जम्मू- कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने को रेखांकित किया.
अख़बार ने चंद्रयान-3 की सफलता की ओर बढ़ते एक और कदम की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि विक्रम ने चंदामामा के आंगन में कामयाबी की छलांग लगाई है. जहां दूसरे देश एक बार फिर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर सके, अपने विक्रम ने 40 सेंटीमीटर उछलकर 30-40 मीटर दूर एक बार फिर चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की.
इसके अलावा जी-20 बैठक में नहीं आएंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, नीतीश, अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरूद्ध ऑनलाइन शिकायत, विधि आयोग 2018 की ड्राफ्ट रिपोर्ट के अनुसार- एक साथ चुनाव कराने से प्रभावित नहीं होता लोकतांत्रिक ढ़ांचा, दिल्ली के एक अस्पताल में अध्ययन में पाया गया- कोरोना टीके का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं और इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक भोपाल में होगी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच वार्ता को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, वार्ता के एजेंडे की तैयारी में दोनों देशों के राजनयिक जुटे हुए हैं. कई मुद्दों जैसे कि लघु परमाणु संयंत्र लगाने, भारतीय विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम, ड्रोन सौदा, जेट इंजन सौदे के लिए अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी और यूक्रेन को संयुक्त रूप से मदद भेजने पर वार्ता होने की संभावना है.
अख़बार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नेशनल कांफ्रेंस के नेता व सांसद मोहम्मद अकबर लोन से संविधान में निष्ठा साबित करने को कहे जाने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लोन से भारतीय संविधान में निष्ठा साबित करने के लिए हलफनामा दाखिल करने को कहा.
इसके अलावा सोमवार को दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार- बारह साल में सबसे गर्म सितंबर, जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान घरों तक सिर्फ दवाओं की सुविधा, विमान-रेलयात्रियों को इजाजत, कांग्रेस चुनाव समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी व राहुल समेत 16 नेताओं को जगह और छह राज्यों की विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोट- पांच सीटों पर इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ रहा चुनाव आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने दिल्ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा कवच तैयार हो गया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को सेना ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली. वहीं, जैविक हमले जैसे खतरों से निपटने के लिए भी अस्पताल में आपात ब्लॉक तैयार किया गया है.
अख़बार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जी-20 को लेकर दिए गए बयान को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बाइडेन ने कहा कि वो जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. लेकिन साथ ही शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारत नहीं आने की ख़बर सुनकर निराशा भी ज़ाहिर की.
इसके अलावा भुवनेश्वर से दिल्ली आ रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खामी की वजह से करानी पड़ी आपात लैंडिंग, सोमवार को 14 साल में सितंबर माह में सबसे ज्यादा गर्मी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- भारत के परिवर्तनकारी डिजिटलीकरण की दुनियाभर में चर्चा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. ं
दैनिक भास्कर ने देश में एक साथ पांच वंदे भारत रेल चलाने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पटना-हावड़ा के साथ पटना से दिल्ली के बीच भी देश की पहली सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है. ख़बर के मुताबिक, 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड के लिए ट्रैक अपग्रेड किया जा रहा है.
धारा 370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिका की सुनवाई के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के नेता मोहम्मद अकबर लोन पर उठाए गए सवाल को भी अख़बार ने प्राथमिकता दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अकबर लोन शीर्ष कोर्ट में हलफनामा दाखिल करें और साबित करें कि उन्हें भारतीय संविधान में निष्ठा है. साथ ही ये भी साबित करें कि वो जम्मू-कश्मीर को भारत का अभन्न अंग मानते हैं.
इसके अलावा मणिपुर में रिपोर्टिंग के बाद एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदाता मार्गन स्टेनली ने कहा- आम चुनावों से पहले 10 प्रतिशत तक चढ़ सकते हैं शेयर बाजार, सर्वे के मुताबिक- 80 प्रतिशत एनआरआई रिटायरमेंट के लिए भारत आने पर विचार कर रहे हैं, ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर फैसला 15-16 अक्टूबर को और आरएसस की समन्वय बैठक पुणे में 14 सितंबर से आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
Latest in Delhi’s ‘Bangladeshi’ crackdown: 8-month-old, 18-month-old among 6 detained
-
Kanwariyas and Hindutva groups cause chaos on Kanwar route
-
TV Newsance 305: Sudhir wants unity, Anjana talks jobs – what’s going on in Godi land?
-
Pune journalist beaten with stick on camera has faced threats before
-
‘BLO used as scapegoat’: Ajit Anjum booked after video on Bihar voter roll revision gaps