Khabar Baazi
रोज़नामचाः ब्रिक्स सम्मेलन, मोदी-जिनपिंग मुलाकात और चंद्रमा पर प्रज्ञान की चहलकदमी
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्रमुखता दी है. किसी अख़बार ने रोवर प्रज्ञान की चांद पर चहलकदमी तो किसी ने ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पूर्वी लद्दाख विवाद पर बातचीत को प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि मई, 2020 में भारत के पूर्वी लद्दाख सीमा क्षेत्र में चीन के सैनिकों की घुसपैठ से उपजे विवाद का अब जल्द समाधान होने की संभावना है. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग में पहुंचे दोनों नेताओं की गुरुवर को मुलाकात हुई. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते को सामान्य बनाने के लिए सीम पर शांति जरूरी है.
अख़बार ने चंद्रमा पर रोवर प्रज्ञान की चहलकदमी को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने इसरो के ट्वीट के हवाले से लिखा कि लैंडर विक्रम से रोवर प्रज्ञान बाहर निकल गया है. यह चांद की सतह पर भारतीय छाप छोड़ते हुए चहलकदमी कर रहा है. ख़बर के मुताबिक, मिशन की सभी गतिविधियां निर्धारित समय पर हो रही हैं.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के खिलाफ याचिका पर हुई सुनवाई के दैरान केंद्र ने रखा अपना पक्ष- धारा-370 हटाने में नहीं हुई संविधान की अनदेखी, चुनाव में देरी करने पर यूनाइटेड विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किया- विश्व चैंपियनशिप में तिरंगे के नीचे नहीं खेल पाएंगे भारतीय पहलवान, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने सुपरटेक कंपनी के चेयरमैन और आठ अन्य के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई गंगूबाई काठियावाड़ी- आलिया भट्ट को सर्वक्षेष्ठ अभिनेत्री के साथ अन्य पांच श्रेणियों में फिल्म को दिया गया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- संविदा कर्मी भी मातृत्व लाभ की हकदार, पीएम मोदी ने जी-20 के व्यापार मंत्रियों को वर्जुअली संबोधित करते हुए कहा- वैश्विक व्यापार में एमएसएमई की हिस्सेदारी बढ़ाना भारत का लक्ष्य, हिमाचल प्रदेश में भूधंसाव- 22 सेकेंड में गिरे आठ भवन, आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में घमासान, पांच हजार अमेरिकियों से 500 करोड़ की ठगी करने वाले 84 गिरफ्तार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान अख़बार ने भी दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सबर्ग में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई वार्तालाप को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक दोनों नेता पूर्वी लद्दाख के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की बात पर सहमत हो गए हैं. दोनों नेताओं ने संबंधित अधिकारियों को सैनिकों को शीघ्र वापसी के प्रयास को तेज करने के निर्देश देने का फैसला किया.
अख़बार ने रोवर प्रज्ञान द्वारा चांद की सतह पर चलने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, विक्रम लैंडर की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद रोवर प्रज्ञान अब रोवर प्रज्ञान इससे बाहर निकल आया है. यह चांद की सतह पर घूमकर मिट्टी के नमूने इकट्ठा करेगा और खनिज संरचना से जुड़े तथ्य जुटाएगा.
इसके अलावा विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को किया निलंबित, सुपरटेक कंपनी के चैयरमैन आरके अरोड़ा पर करोड़ों की ठगी का आरोप आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने लैंडर विक्रम से रोवर प्रज्ञान के निकलकर चांद की सतह पर चहलकदमी करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इसरो ने कहा- ‘रोवर लैंडर से बाहर निकल आया है और भारत ने चांद की सैर की’. ख़बर के मुताबिक, रोवर चंद्रमा की सतह का अध्ययन करेगा ताकि रासायनिक संरचना की जानकारी प्राप्त की जा सके और चंद्रमा की सतह के बारे में जानकारी और बढ़ाने के लिए खनिज संरचना का अनुमान लगाया जा सके.
अख़बार ने ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच विषय के इतर बातचीत को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने भारत के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति स्थापित करने के सुझाव दिए. अख़बार ने विदेश सचिव विनय क्वात्रा के हवाले से लिखा कि पीएम ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी का सम्मान करना भारत-चीन संबंधों को समान्य करने में सहायता करेगा.
इसके अलावा ब्रिक्स देशों के समूह में अर्जेंटीना, मिश्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात छह देश हुए शामिल हुए, चुनाव नहीं कराने पर भारतीय कुश्ती महासंघ निलंबित, धारा-370 हटाने के पक्ष में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- कोई संवैधानिक धोखाधड़ी नहीं की गई है, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार- आलिया भट्ट और कृति सेनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अल्लू अर्जुन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए, शतरंज विश्व चैंपियनशिप में विजेता बनने से चुके प्रज्ञानानंद, हिमाचल प्रदेश में सड़क बंद होने से सैकड़ों लोग फंसे, नेपाल बस दुर्घटना- छह भारतीय श्रद्धालुओं की मौत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो द्वारा सूर्य पर यान भेजने की तैयारी को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि इसरो अगला सूर्य मिशन शुरू हो गया है. ख़बर के मुताबिक, सतीश धवन स्पेस सेंटर से देश के पहले सोलर मिशन आदित्य एल-1 सैटेलाइट को रॉकेट से जोड़ने का काम शुरू हो गया है. इसके सभी सात उपकरणों की जांच और आखिरी रिव्यू कर लिया गया है. इसे सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.
अख़बार ने कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द करने की ख़बरो को दूसरी सुर्खी बनाया है. निलंबन के बाद भारतीय पहलवान 16 सितंबर से शुरू होने वाली ओलंपिक क्वालिफाइंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में तटस्थ खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे.
इसके अलावा ब्रिक्स सम्मेलन में मिले भारतीय पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल करने पर सहमति बनी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दोषी ठहराया गया शख्स सजा में छूट के बावजूद वकालत कैसे कर सकता है, देश में एआई प्रोफेशनल्स सात साल में 14 गुना बढ़े- भारत अब टॉप पांच में, चेस वर्ल्ड कप फाइनल में प्रज्ञानानंद हारे- बने उपविजेता, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- स्पाइसजेट के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन के परिवार को 100 करोड़ रुपय दे कंपनी, पेटीएम में 3.6 प्रतिशत बेच सकती है एंटफिन आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों की जल्द वापसी पर मोदी-जिनपिंग सहमत हो गए हैं. ख़बर के मुताबिक, ब्रिक्स के सदस्यों में विस्तार कर दिया गया है. छह नए देशों को ब्रिक्स में शामिल किया गया है.
अख़बार ने चंद्रयान-3 की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद रोवर प्रज्ञान की गतिविधि की ख़बर को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, रोवर ने चांद पर चहलकदमी की और उपकरणों ने चांद पर प्रयोग शुरू किए. अख़बार ने इसरो प्रमुख के हवाले से लिखा कि चंद्रयान की सभी प्रणालियां समान्य है और सभी गतिविधियां निर्धारित समय के अनुसार हो रही हैं.
इसके अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता रद्द- तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे भारतीय पहलवान, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन- 30 सेकेंड में भरभराकर गिरी आठ इमारतें, चेस विश्वकप के फाइनल में हारे प्रज्ञानानंद- मैग्नस कार्लसन बने विजेता, स्कूल में बच्चे को पीटने पर शिक्षिका को दो माह कैद, छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग को किया गिरफ्तार, सुपरटेक चेयरमैन आरके अरोड़ा ने 670 खरीदारों से फर्जीवाड़े की आपराधिक साजिश रची, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार- आलिया भट्ट और कृति सेनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अल्लू अर्जुन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
How Muslims struggle to buy property in Gujarat
-
A flurry of new voters? The curious case of Kamthi, where the Maha BJP chief won
-
क्लाउड सीडिंग से बारिश या भ्रम? जानिए पूरी प्रक्रिया
-
टीवी रेटिंग प्रणाली में बदलाव की तैयारी, सरकार लाई नया प्रस्ताव
-
I&B proposes to amend TV rating rules, invite more players besides BARC