Khabar Baazi
रोज़नामचा: चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी बनी आज के अख़बारों की पहली सुर्खी
हिंदी के सभी प्रमुख अख़बारों ने आज चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखने की भारत की उपलब्धि को प्रमुख सुर्खी बनाया है. भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रयान-3 मिशन ने कल शाम चांद पर उतरने में सफलता पाई. इस सफलता के सात ही भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया है.
आइए आज के प्रमुख हिंदी अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण ने भारतीय अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, बुधवार को शाम 6ः04 बजे चंद्रयान-3 की चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग की गई. सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारत चांद की सतह पर कदम रखने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रिका के जोहानिसबर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को संबोधित किया.
अख़बार ने पीएम मोदी द्वारा दक्षिण अफ्रिका के जोहानिसबर्ग में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के संबोधन को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स सम्मेलन के विस्तार के समर्थन में है और इसमें सर्वसम्मति से आगे बढ़ने का स्वागत करता है. पीएम मोदी ने सदस्य देशों को अंतरिक्ष मिशन में आपसी सहयोग करने की बात कही.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ और झारखंड में ईडी की भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और दो ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- पूर्वोत्तर राज्यों के विशेष प्राविधानों में छेड़छाड़ का इरादा नहीं, मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा- 26 मजदूरों की मौत, शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा के लिए नया राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा तैयार किया, महिला पायलट की सूझबूझ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराने से बचे, सुप्रीम कोर्ट में धारा-370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हो रही है- आज केंद्र सरकार रखेगी अपना पक्ष, रूस में विमान हादसे से 10 लोगों के मारे जाने की खबर को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला ने चंद्रयान-3 का चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों के बयान को प्रमुखता दी है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि अब बच्चे चांदा मामा दूर के नहीं, चांदा मामा एक टूर के कहेंगे. पीएम मोदी ने सफलता को भारत के विकसित होने का शंखनाद बताया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने कहा कि भारत ने इतिहास रचा है और भूगोल को भी नया रूप दिया है. नासा के निदेशक ने कहा कि दशकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है चंद्रयान की सफलता.
अखबार ने ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन को भी प्रमुखता दी है. खबर के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स को भविष्य की चुनौतियों के अनुरुप तैयार करना होगा. इसमें तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. अख़बार ने लिखा कि एक बार पीएम मोदी ने वैश्विक दक्षिण की आवाज उठाई. साथ ही उन्होंने अफ्रिकी संघ को ब्रिक्स में स्थाई सदस्यता देने की बात कही.
इसके अलावा मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा- 18 मजदूरों की मौत, मुख्य चुनाव आयुक्त पर केस दर्ज करने का आदेश देने वाले जज को तेलंगाना हाईकोर्ट ने किया निलंबित, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर सैन्य ग्रुप के संस्थापक प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रन-वे पर महिला पायलट की सूझबूझ से दो विमान टकराने से बचे, प्रगनानंदा ने दूसरी बाजी में भी कार्लसन को ड्रॉ पर रोका आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
हिंदुस्तान ने चंद्रयान-3 की सफलता को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इसरो ने कहा कि सारा काम योजनाबद्ध तरीके से हुआ. इसकी गति दो मीटर प्रतिसेकेंड की थी. अगले 14 दिन रोवर और लैंडर द्वारा चांद पर होने वाले प्रयोग देखने लायक होंगे. इसरो ने अगला यान मंगल और सूर्य पर भेजने की बात कही है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि चंद्रयान अभियान सफल हुआ अब शुक्र और सूर्य की बारी है.
अख़बार ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली शिक्षा के लिए नया नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार करने को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, सभी बोर्ड परीक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम की वापसी हो रही है. वहीं, पाठ्यक्रम सामग्री का बोझ कम करने की सलाह भी दी गई है.
इसके अलावा मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा- 18 की मौत, 1984 के सिख विरोधी दंगे में पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय, वर्ष 2023 की गणना के अनुसार- देश के 85 फीसदी घड़ियाल चंबल में पाए गए, दिल्ली में सीएनजी के दाम एक रुपये बढ़े, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद शर्मा के ठिकानों पर ईडी का छापा, रूस के वैगनर समूह प्रमुख येवगिनी प्रिगोजिन की विमान हादसे में मौत की आशंका आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी गई है.
जनसत्ता ने चंद्रयान- की सफलता को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, चंद्रयान-3 के उतरने के 2 घंटे 26 मिनट बाद लैंडर विक्रम के भीतर से रोवर प्रज्ञान भी बाहर आ गया. रोवर छ: पहियों वाला रोबोट है. ख़बर के मुताबिक, इसरो की अब शुक्र, मंगल और सूर्य पर नजर है. सूर्य के विस्तृत अध्ययन के लिए इसरो आदित्य एल-1 मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. साथ ही पीएम मोदी ने भी देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि यह सफलता संपूर्ण मानवता की सफलता है.
अख़बार ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि अब स्कूल बोर्ड उचित समय में मांग के अनुसार परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करेंगे. ख़बर के मुताबिक, नई शिक्षा नीति ढ़ांचे के अनुरूप 2024 की पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के विस्तार का पूर्ण समर्थन करता है भारत, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- पूर्वोत्तर के विशेष प्रावधानों में छेड़छाड़ करने की मंशा नहीं रखती सरकार, मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 18 लोगों की मौतआदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
दैनिक भास्कर ने चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि लैंडर से संचार लिंक स्थापित हो गया है. वह सिग्नल भेज रहा है. खबर के मुताबिक, गगनयान का अबोर्ट मिशन सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते के लिए प्रस्तावित है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि भारत एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्काई इज नॉट द लिमिट.
अख़बार ने केंद्र सरकार द्वारा मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) पद की शुरुआत करने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जिस तरह सेनाओं में तालमेल के लिए सीडीएस तथा खुफिया एजेंसियों के तालमेल के लिए एनएसए है, उसी तरह इसका कार्य केद्रीय जांच ब्यूरो और और प्रवर्तन निदेशालय के बीच तालमेल बैठाना होगा.
इसके अलावा ईडी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में की छापेमारी, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट- जापान में इंसानी डिजिटल क्लोन ऑनलाइन मीटिंग के साथ ही इंटरव्यू ले सकेगा और मरीजों की स्क्रीनिंग भी करेगा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की सरकार की तैयारी,मिजोरम में निर्माणाधाीन पुल ढहा- 18 मजदरों की मौत, नीट की तर्ज पर अब नर्सिंग में प्रवेश के लिए सिंगल एंट्रेस टेस्ट, रूस में प्लेन क्रैश में पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले प्रिगोजिन की मौत आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
‘Should I kill myself?’: How a woman’s birthday party became a free pass for a Hindutva mob
-
Cyber slavery in Myanmar, staged encounters in UP: What it took to uncover these stories this year
-
Hafta x South Central: Highs & lows of media in 2025, influencers in news, Arnab’s ‘turnaround’
-
Dec 29, 2025: Okhla’s waste-to-energy plant makes it harder to breathe
-
Reporter’s diary: How I chased trucks and scaled walls to uncover India’s e-waste recycling fraud