Report

क्यों आरएसएस ने रद्द करवाया एनएसडी में ‘तमस’ नाटक?

भीष्म साहनी का प्रसिद्ध उपन्यास 'तमस' इन दिनों साहित्य और कला जगत में खूब चर्चा बटोर रहा है. इसकी वजह है राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त को होने वाले 'तमस' नाटक का रद्द होना. नाटक का मंचन रद्द होने की चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस कार्यक्रम में भारत सरकार के तीन मंत्री, और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष भी शामिल होने वाले थे. 

नाटक का मंचन रद्द करने के पीछे आरएसएस से जुड़े लोगों और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों की भूमिका सामने आ रही है. विरोध करने वालों का तर्क है कि यह एक वामपंथी लेखक द्वारा लिखा गया उपन्यास है और इस उपन्यास में सांप्रदायिक हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है. यह भी महत्वपूर्ण है कि जिस आखिरी वक्त में नाटक को स्थगित करने की घोषणा की गई उस समय तक इसके शत प्रतिशत टिकट बिक चुके थे.

एनएसडी द्वारा जारी पोस्टर के मुताबिक, यह नाटक दिल्ली के मंडी हाउस स्थित अभिमंच ऑडिटोरियम में दोपहर दो बजे होना तय था. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को शामिल होना था. इनके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले थे. इसकी अध्यक्षता एनएसडी के निदेशक रमेश चंद्र गौड़ करने वाले थे.  

हमने इस विवाद की पड़ताल में पाया कि भारतीय जनता पार्टी से पूर्व राज्यसभा संसद बलबीर पुंज ने सबसे पहले इस नाटक का विरोध शुरू किया था. पुंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. उन्होंने संघ से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप में इस नाटक के खिलाफ एक लंबा संदेश लिखा. जिसका मजमून कुछ यूं था-

‘मैंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का उपरोक्त निमंत्रण देखा, तो एक बार फिर समझ में आया कि सरकार भले ही हमारी हो, परंतु सत्ता में आज भी वही लोग बैठे हैं, जो आजादी के बाद से इस देश पर शासन कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 'तमस' का आयोजन क्यों? 

'तमस' भीष्म साहनी की रचना है, जो फिल्म अभिनेता बलराज साहनी के सहोदर भी थे. दोनों भाई घोषित रूप से वामपंथी थे. 'तमस' का प्रकाशन वर्ष 1973 में हुआ था. इस उपन्यास में सांप्रदायिक हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया गया था. तत्कालीन जनसंघ और आरएसएस ने इस उपन्यास में प्रस्तुत गलत तथ्यों पर अपनी आपत्ति भी जताई थी. 

इस पृष्ठभूमि में जब 14 अगस्त, 2023 को दोपहर 2 बजे से दिल्ली में मंडी हाउस स्थित एक सभागार में 'तमस' आधारित मंचन हो रहा है, तो बकौल निमंत्रण-पत्र, उसमें भाग लेने वाले सभी बंधु अपने ही हैं. क्या हम बौद्धिक रूप से आज भी इतने दिवालिए हैं कि विभाजन की विभीषिका और उसे प्रेरित करने वाली मानसिकता को प्रस्तुत करने के लिए हमारे पास कोई साहित्यिक विधा नहीं है? यदि हमें इन्हीं सभी झूठों को दोहराते रहना है, तो हमारे चिंतन और अस्तित्व का कोई औचित्य नहीं है. 

मैं आपके साथ यह विचार किसी रोष-क्षोभ से नहीं, अपितु शोक और दुख के साथ साझा कर रहा हूं. यदि फिर भी किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं.”

जानकारी के मुताबिक, पुंज के इस संदेश पर एक बड़ा दक्षिणपंथी धड़ा सक्रिय हो गया. उसने सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर सरकार से विरोध दर्ज करवाया और नाटक को रद्द करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.  

इस बाबत बलबीर पुंज कहते हैं, “आपको जो पूछना है एनएसडी से पूछिए मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है. यह एनएसडी का शो था इसलिए उन्हीं से बात कीजिए.” 

जिस व्हाट्सएप ग्रुप में पुंज ने यह बात कही थी, उसके एक सदस्य से हमने बात की. उन्होंने बताया कि ग्रुप में उनका (पुंज) का संदेश आने के बाद तमाम लोगों ने ‘तमस’ उपन्यास में सांप्रदायिक बातों का हवाला देते हुए आपत्ति दर्ज करना शुरू कर दिया. 

इन लोगों ने एनएसडी के अध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ और उपाध्यक्ष भरत गुप्त से भी अपना विरोध दर्ज किया. इतना ही नहीं इस ग्रुप में एनएसडी के जुड़े लोगों को काफी खरी-खोटी सुनाई गई.  

उनका कहना है, “ग्रुप में सारे लोग बिफरे हुए हैं. इन लोगों का कहना है कि जिन लोगों को अपना समझकर सांस्कृतिक संगठनों में भेजा था वह सब उल्टा सीधा काम कर रहे हैं. राम बहादुर राय इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर जाने वाले थे. उनसे भी सब लोग नाराज हैं.”

दूसरी तरफ एक्स (ट्विटर) पर संघ के कार्यकर्ता खुलेआम एनएसडी, तमस नाटक को निशाना बनाकर नाटक रद्द करने का दबाव बनाने लगे. आरएसएस के दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ता राजीव तुली ने एक ट्वीट के जरिए नाटक रद्द करने का दबाव भी बनाया. 

हालांकि इस नाटक के स्थगित होने के पीछे एनएसडी का अलग ही तर्क है. एनएसडी रंगमंडल के प्रमुख राजेश सिंह कहते हैं, “पहली बात तो यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है रद्द नहीं हुआ है. रिपर्टरी कंपनी जहां पर यह नाटक होता है उसका सालाना सेशन इस महीने खत्म हो रहा है. तो जैसे ही नया सेशन शुरू होगा इसकी तारीख दोबारा से तय की जाएगी. अभी कुछ तकनीकी और अन्य कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है.” 

क्या आरएसएस से जुड़े संगंठनों के दबाव में यह फैसला लिया गया? इस सवाल पर सिंह कहते हैं, “ऐसा कुछ नहीं है, कुछ अंदरूनी वजहें हैं जिसके कारण ऐसा हुआ है. जैसे ही अगले महीने से नया सत्र शुरू होगा, तब दोबारा से तारीखों की घोषणा की जाएगी. सोशल मीडिया पर 50 बातें चल रही हैं. वहां किस किसको हम जवाब दें.” 

एनएसडी में नाटकों के मंचन की एक स्पष्ट प्रक्रिया है. खासतौर पर तब जब कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने वाले हों. उनसे टाइम लेना और फिर तारीख तय करना और उसके बाद अचानक से कार्यक्रम स्थगित कर देना थोड़ा अजीब सा नहीं लगता है? इस पर सिंह कहते हैं, “जब इतने बड़े-बड़े लोग इस कार्यक्रम में इंगेज्ड हैं और उन्हें अचानक से मना किया जा रहा है तो जाहिर सी बात है कुछ न कुछ इंटरनल चीजें हुई होंगी.” 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के पीए प्रणव महाजन के मुताबिक मंत्रीजी 14 तारीख को हैदराबाद में थे, वह दिल्ली में नहीं थे. वह अतिथि भी नहीं थे. इसके बाद वो बारंबार दोहराते हैं कि हम इस बारे में एनएसडी में बात करें.

कार्यक्रम के दो अन्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी ने भी हमसे बातचीत से इनकार किया. उनकी ओर से सिर्फ यही कहा गया कि यह कार्यक्रम कैंसिल हो गया है हमें नहीं पता कि क्यों हुआ है. 

एनएसडी के अध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ का पक्ष जानना बहुत जरूरी था. बुधवार, शाम 5 बजे उनके दफ्तर से हमें फोन पर बात करने का वादा किया गया. लेकिन तय वक्त पर उनसे हमारा कोई संपर्क नहीं हो पाया. दैनिक हिन्दुस्तान अखबार से बात करते हुए गौड़ ने कहा कि कॉपीराइट मामले और नाटक का कुछ अभ्यास बाकी होने के कारण इसे स्थगित किया गया है. 

एनएसडी के सहायक पीआरओ प्रकाश झा कहते हैं, एनएसडी में अभी बच्चों का एडमिशन चल रहा है उसके बाद यह कार्यक्रम होगा. 25 अगस्त तक हमारा कैंपस बुक है. शो का रिहर्सल जारी है. लगे हाथ वो यह भी कहते हैं कि कॉपीराइट का भी मसला था. हालांकि यह भीष्म साहनी की बेटी कल्पना साहनी के साथ हल हो चुका था लेकिन इसमें काफी वक्त लग गया. और इस दौरान नए सत्र के एडमिशन भी शुरू हो गए. इन सब व्यस्तताओं के चलते नाटक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. 

यानी हर आदमी के पास अपने-अपने तर्क थे. 

भीष्म साहनी की बेटी कल्पना साहनी कहती हैं, “दिल्ली में क्या हुआ मुझे नहीं पता क्योंकि मैं वहां पर नहीं हूं. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है कि इस नाटक के मंचन से एक सप्ताह पहले एनएसडी ने मझे स्क्रिप्ट भेजकर इसे क्लियर करने की इजाजत मांगी थी. जो स्क्रिप्ट मुझे तमस की बोलकर भेजी गई थी, वो मुझे भीष्मजी की स्क्रिप्ट नहीं लगी. अगर भीष्मजी की स्क्रिप्ट नहीं है तो मैं आपको इसकी इजाज़त नहीं दे रही कि आप इसमें कहीं भी उनका नाम इस्तेमाल करें.” 

वो आगे कहती हैं, “जब उनकी स्क्रिप्ट, नाटक सब तैयार है तो फिर वे मुझसे इसकी इजाजत क्यों मांग रहे हैं. मैंने बोला अगर आप मुझे पहले ही बता देते तो मैं पहले ही बता देती, क्योंकि भीष्मजी ने यह नाटक नहीं लिखा है. मैंने कहा आपको जो करना है करिए लेकिन कहीं भी भीष्मजी का नाम इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. मैंने एनएसडी को चिट्टी लिखकर यह बात कही है.” 

बता दें कि तमस उपन्यास का प्रकाशन 1973 में हुआ था. तमस को 1975 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. इस पर 1986 में गोविंद निहलानी ने दूरदर्शन धारावाहिक तथा एक फिल्म भी बनाई थी.

'तमस' की कहानी में अप्रैल 1947 के समय में पंजाब के जिले को परिवेश के रूप में लिया गया है. भीष्म साहनी ने आजादी से पहले हुए साम्प्रदायिक दंगों को आधार बनाकर इस समस्या का विश्लेषण किया है.

Also Read: एनएल इंटरव्यू: क्या कहते हैं ‘हू किल्ड मूसेवाला’ किताब लिखने वाले जुपिंदरजीत सिंह

Also Read: गीतांजलि श्री के उपन्यास ‘रेत समाधि’ को कैसे पढ़ें