Khabar Baazi

अगस्त क्रांति दिवस मनाने निकले महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, फिर छोड़ा 

अगस्त क्रांति दिवस मनाने के लिए घर से निकले महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया. गांधी ने दावा किया कि वे 'भारत छोड़ो आंदोलन' की बरसी मनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि, करीब 4 घंटे बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. तुषार ने ये सारी जानकारी ट्वीट के जरिए दी.

उन्होंने ने ट्वीट किया, ‘स्वतंत्र भारत में ये पहली बार हुआ है कि 9 अगस्त, भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी मनाने के लिए मैं घर से बाहर निकला और सांता क्रूज पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया. मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा पर गर्व हैं, जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था.’ 

इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जैसे ही उन्हें हिरासत से छोड़ा जाएगा वे अगस्त क्रांति मैदान की ओर कूच करेंगे और शहीदों के बलिदान को याद करेंगे. 

इसके करीब एक घंटे बाद तुषार ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें हिरासत से छोड़ दिया गया है और वे अब सीधा अगस्त क्रांति मैदान जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये भी पूछा कि शांति और अहिंसा से भगौड़ा सरकार डरती क्यों है? 

मालूम हो कि इस साल भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं बरसी है. भारत छोड़ो आंदोलन दिवस हर साल नौ अगस्त को मनाया जाता है.

Also Read: Exclusive: सौरा में 9 अगस्त के बाद भी जारी है विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला

Also Read: रंगा बदनाम हुआ, गीता प्रेस तेरे लिए और महामानव गांधी