Report

जातीय दुश्मनी की भेंट चढ़ा प्यार, एक-दूसरे से अलग रहने को मजबूर हैं ये कुकी-मैती दंपत्ति

मणिपुर में हुई जातीय हिंसा की भेंट एक हंसता-खेलता परिवार चढ़ गया. एक कुकी पत्नि और मैती पति पिछले 3 महीने से एक-दूसरे से दूर और अलग-अलग रहने को मजबूर हैं. उन्हें ये भी नहीं पता कि वे दोबारा कभी मिल भी पाएंगे या नहीं. इतना ही नहीं पत्नी नागाहोईचोंग 8 महीने की गर्भवती हैं. पहले से इस दंपत्ति के 2 बच्चे हैं. जो फिलहाल मां के साथ रह रहे हैं. वहीं, पति जतिन मजबूरी में सिवाय रोने और पत्नी को याद करने के अलावा कुछ कर नहीं पा रहे हैं. 

इस स्टोरी में हमने यही जानने की कोशिश की कि आखिर कैसे एक परिवार इस जातीय हिंसा में बिखर गया. कैसे दोनों अपनी जान की सलामती के लिए एक-दूसरे से न सिर्फ दूर बल्कि अलग-अलग रहने को मजबूर हैं. हमने ये भी जाना कि आखिर इनका प्यार कैसे शुरू हुआ और अब प्यार के बीच दीवार बनी जातीय हिंसा पर ये क्या सोचते हैं. देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: मणिपुर हिंसाः कुकी-मैती की जातीय जंग में वीरान हुआ एक गांव

Also Read: मणिपुर हिंसा के खिलाफ हजारों लोगों का प्रदर्शन, बोले- क्या हम भारत के नागरिक नहीं?