NL Tippani

कहानी सांपों की सभा की और राहुल कंवल, सुधीर चौधरी का पैरलल यूनिवर्स

इस हफ्ते धृतराष्ट्र-संजय संवाद में कहानी सांपों की सभा की. इसका विषय था “लोकतंत्र को खत्म करने का लोकतांत्रिक तरीका”. 

इसके अलावा इस टिप्पणी में बात सुधीर चौधरी की. जिन्होंने पुलिस की हिरासत में अतीक अहमद की हत्या के मुद्दे पर सवाल करने से बचते हुए विपक्ष को अपनी कूढ़मगजी में घसीटने का रास्ता खोज निकाला. सुधीर चौधरी के पिछले कई सारे शोज़ देखकर ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति अपने किसी पैरलल यूनिवर्स में रहता है. जिसकी अपनी अलग जियोग्राफी, अलग राजनीति, अलग इतिहास और एक अलग ही सत्य है. 

लगे हाथ बात उस घटना की जिसने इंडिया टुडे- आज तक के स्टार एंकर राहुल कंवल के सामने उनके चैनल की कलई खोल दी. इस वीडियो को लाइक और शेयर जरूर कर लें.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: अतीक अहमद की हत्या पर चैनलों की मिडनाइट पार्टी, सत्यपाल मलिक के खुलासे और डंकापति

Also Read: इतिहास की काटछांट, सुधीर का मज़ार जिहाद और उत्तराखंड का सच