Khabar Baazi

बीबीसी पर ईडी ने दर्ज किया मुकदमा, विदेशी फंडिंग में अनियमितता का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीबीसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बीबीसी पर विदेशी फंडिंग में अनियमितता के मामले में फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले बीबीसी पर 14 फरवरी को आयकर विभाग की ओर से सर्वे किया गया था. जो दिन दिनों तक जारी रहा. इस दौरान बीबीसी की ओर से जांच में भारत सरकार को पूरा सहयोग करने की बात कही गई थी. वहीं, इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा था.

मालूम हो कि बीबीसी पर छापेमारी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित होने की संज्ञा भी दी गई. दरअसल, 9 फरवरी को बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ रिलीज की. जिसमें गुजरात दंगों के दौरान मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (तब के मुख्यमंत्री) की भूमिका के बारे में सवाल उठाए गए. 

इस डॉक्यूमेंट्री पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर से इसे हटाने का निर्देश जारी किया. इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ. अब भी बीच-बीच में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर ऐसी ख़बरें आती रहती हैं. इस सबके बीच अब बीबीसी पर मामला दर्ज हुआ है. 

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: दिल्ली विश्वविद्यालय: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग के कारण छात्रों पर कार्रवाई 

Also Read: बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स 'सर्वे' की 3 वजहें जो बीजेपी ने बताईं