Report

पवन खेड़ा: "सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो..!

कांग्रेस नेता और पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को बृहस्पतिवार को ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. द्वारका कोर्ट ने 30 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दी. साथ ही अगले मंगलवार तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

असम पुलिस ने कांग्रेस नेता को तब दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था जब वह अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो..!"

बता दें कि असम के दिमा हसाओं जिले के हाफलोंग पुलिस थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने खेड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 बी, 500, 504, के तहत मामला दर्ज किया गया था. असम के अलावा उत्तर प्रदेश में भी खेड़ा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज है.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: बागेश्वर बाबा के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल

Also Read: अब बागेश्वर बाबा के भाई की बारी: पिस्तौल लहरा कर बारातियों को भगाया