Saransh
भारत सरकार ने सात सालों में ब्लॉक कीं 55,607 वेबसाइट्स
सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर इंडिया (एसएफएलसी) ने भारत में वेबसाइट्स, यूआरएल, एप्लीकेशन, सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट्स को ब्लॉक किए जाने को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी 2015 से सितंबर 2022 के बीच भारत में 55,607 वेबसाइट्स को ब्लॉक किया गया.
इसमें से 26,474 यानी 47.6 प्रतिशत वेबसाइट्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत ब्लॉक किया गया है, और 26,024 यानी 46.8 प्रतिशत वेबसाइट्स को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए ब्लॉक किया गया.
वहीं 1,065 वेबसाइट्स को अश्लीलता, पोर्नोग्राफी और बाल यौन शोषण से संबंधित कंटेंट के आरोपों में ब्लॉक किया गया.
इसमें से सबसे ज्यादा 26379 वेबसाइटस संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और 91 वेबसाइट्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर ब्लॉक किया गया.
आइए सारांश के इस एपिसोड में जानते हैं कि क्यों इतनी वेबसाइट्स को ब्लॉक किया गया? किस नियम के तहत सरकार ब्लॉक कर सकती है, और क्या हैं एसएफएलसी के सुझाव.
Also Read
-
Adani indicted in US for $265 million bribery scheme in solar energy contracts
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
Progressive legacy vs communal tension: Why Kolhapur is at a crossroads
-
BJP’s Ashish Shelar on how ‘arrogance’ and ‘lethargy’ cost the party in the Lok Sabha
-
Why the US has accused Adani of hiding its alleged bribes in India from American investors