Khabar Baazi

मुंबई प्रेस क्लब ने नेटवर्क-18 के पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की निंदा की

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में नेटवर्क 18 के पत्रकार गोविंद वाकाडे को हिरासत में लिया गया. मुंबई प्रेस क्लब ने इसकी निंदा कर बयान जारी किया है.

बता दें कि नेटवर्क 18 के आईबीएन लोकमत चैनल के लिए काम करने वाले वकाडे को महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा "इंक अटैक" में उनकी भूमिका पर सवाल उठाने के बाद रविवार सुबह हिरासत में लिया गया.

मुंबई प्रेस क्लब ने आधी रात को जारी एक बयान में कहा कि वाकाडे पुणे के पास महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री चंद्रकात पाटिल के एक सार्वजनिक समारोह को कवर कर रहे थे, तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब अंबेडकर पर टिप्पणी करने के लिए मंत्री पर स्याही फेंकी. इसके बाद मंत्री ने बिना किसी जांच या सबूत के गोविंद वाकाडे पर विरोध का हिस्सा होने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस से पत्रकार को हिरासत में लेने और उनके खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया.

प्रेस क्लब ने आगे कहा गया कि पाटिल ने पत्रकार को डराने और परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया, जो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था. हालांकि प्रेस क्लब विरोध के किसी भी हिंसक रूप का समर्थन नहीं करता है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पत्रकार को शुरू में जाने दिया गया लेकिन अगले दिन सुबह 9 बजे पुलिस स्टेशन लौटने के लिए कहा गया. उसके बाद उसे पूरे दिन हिरासत में रखा गया. अखबार ने पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे के हवाले से लिखा, "हम उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं. मैं इस स्तर पर कुछ नहीं कह सकता."

वाकाडे की हिरासत के कारण स्थानीय पत्रकार संगठनों ने इसका विरोध किया और मंत्री के आरोपों की निंदा की. इनमें से कई वाकाडे के समर्थन में चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में एकत्र हुए.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: समाजवादी पार्टी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, पुलिस ने पत्रकार को किया गिरफ्तार

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: इंदौर में म्यूजिक कंसर्ट और राहुल गांधी का मीडिया पर निशाना