Khabar Baazi
एनडीटीवी कर्मचारियों के नाम रवीश कुमार का विदाई पत्र
एनडीटीवी में दो दशक से ज्यादा का समय गुजारने के बाद पत्रकार रवीश कुमार ने बीते सप्ताह बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे की जानकारी एनडीटीवी की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने दी.
रवीश ने इस्तीफे के एक दिन बाद अपने यूट्यूब चैनल पर इस्तीफे की पुष्टि की. इसके बाद शनिवार को उन्होंने एनडीटीवी में साथ काम करने वाले कर्मचारियों के नाम एक विदाई पत्र लिखा.
पत्र का अंश -
नमस्कार,
यह विदाई का पत्र है. जाने की बातों से ज़्यादा यहां आने के दिन याद आ रहे हैं. किराये के मकान से इस दफ्तर तक आने के रास्ते की हवा भी अच्छी लगती थी कि एनडीटीवी जा रहा हूं. नाइट शिफ्ट दिन की तरह लगता था. अर्चना के दूसरे तल पर लिफ्ट से आना कभी अच्छा नहीं लगा. सीढ़ियों की एक खास बात यह होती है कि आप हर दिन चढ़ना और उतरना दोनों देखते हैं. इस वक्त कितने चेहरे याद आ रहे हैं, जो यहां से बहुत साल पहले चले गए और जो अभी भी हैं. जो आगे भी रहेंगे. इस वक्त कमाल खान बहुत याद आ रहे हैं. उनके जाने के बाद लखनऊ ही वीरान लगता है. याद तो अपना जितिन भूटानी भी आ रहा है, जिसके मजबूत हाथों पर कैमरा रखकर हमने कई मुश्किल शूट पूरे किए. शेष नारायण सिंह, ओबेद सिद्दीकी भी याद आ रहे हैं. दोनों इस दुनिया में नहीं हैं. स्व नारायण राव याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे नियुक्ति पत्र दिया था. उनकी आवाज के बिना एनडीटीवी, एनडीटीवी नहीं लगता था.
गुड मॉर्निंग इंडिया के दिन याद आ रहे हैं. स्मिता चक्रवर्ती का पंचम तल पर आना. दिव्या लारोइया का मद्धम स्वर में गलतियां बता जाना. काम में डूबी हुई रेणु राव, शिबानी शर्मा, रुबीना खान शापू याद आ रहे हैं. अरुण थापर, मोनिका, सालेहा वसीम, शेन, सत्येन वांग्चूं, अर्पित अग्रवाल, आशीष पालीवाल, तरुण भारतीय, स्मृति किरण, प्रियंका झा, बेत्सी,बोनिटा, नताशा बधवार, मनीष बधवार, यास्मिन, रुपाली तिवारी ये वो नाम हैं जो एनडीटीवी में प्रथम स्मृतियों का हिस्सा बने. चेतन भट्टाचार्जी तो वहां से लेकर यहां तक साथ ही रहे. उनकी जीवन साथी नताशा जोग भी. इनके बीच रहकर शानदार काम करने का अनुभव और आनंद इस दफ्तर की सीढ़ियां चढ़ते ही मिल गया. गुड मॉर्निंग इंडिया का जो बेंचमार्क बना, वो दिमाग से कभी उतरा ही नहीं. कंधे से कंधा टकरा कर और मिला कर काम करने का जुनून देखने को मिला. यहीं मुलाकात हुई मनहर से, जिसे मुझे रिपोर्टर बनने का ख्वाब उधार में मिला. रिपोर्टर बनने का सपना उसका था और मैं बन गया. मनहर से कितना कुछ सीखा और उसके साथ कितना जीया है. बहुत याद आओगे मनहर तुम.
दूसरे तल पर एक बिखरा-बिखरा सा इंसान काम कर रहा था, जिसे हम लोग आज भी बाबा कहते हैं. मनोरंजन भारती. जब भी मिलते थे, यही कहते थे कि काम सीख लो. एडिट भी जान लो और रिपोर्टिंग भी करो. ट्रांसक्राइब करो. बाबा खुद को पीछे रखकर आगे बढ़ाने में लगे रहते थे. मनहर के बाद बाबा ने यह लोड ले लिया कि हम दोनों को रिपोर्टर बनना है लेकिन बनने का मौका मुझे ही मिला. शूट से लौटकर कंप्यूटर के बगल में एक छोटी सी डायरी रख देना और कहना कि लिख दो. बाबा हमेशा शूट से काम में लिपटे हुए आते थे. लगता था कि किसी ने पसीना बहाया है, अपना और दूसरों का भी काम किया है. बाबा की यह सामान्य बात हमारे भीतर आत्मविश्वास पैदा कर रही थी. मुझे इस बात की हमेशा खुशी रहेगी कि बुखार में होने के बाद भी मनोरंजन भारती रमन मैगसेसे की घोषणा के दिन दफ्तर आए थे. बस इतना कहा था कि आपका कल आना जरूरी, बाबा ने कहा कि बुखार है. फिर भी आ गए. बाबा से एक चीज चुरा ली. बाबा में असुरक्षा नहीं है. मुझे बढ़ाया और हमेशा बढ़ते देख अपना सीना ताना. बाबा आप इस प्यार को कभी नहीं समझ पाओगे.
गुड मॉर्निंग इंडिया के बंद होते ही हम पंचम तल से द्वितीय तल की दुनिया में आ गए. जहां कितनी ही प्रतिभाएं आकार ले रही थीं और एक दूसरे से टकरा रही थीं. इन्हीं सबके बीच हम सभी अपनी जगह खोज रहे थे. किनारे की एक गोल मेज पर.
जहां वर्तिका से लेकर बेखौफ एकता कोहली तक. एकता कोहली ने तभी का तभी बोलना सिखाया मगर ठीक से आया नहीं. हितेंद्र, उदय, विजय त्रिवेदी, प्रीतपाल कौर, विजय त्रिवेदी से मुलाकात हुई. विजय जी की डायरी कौन नहीं चुरा लेना चाहता था. कितनी बार मांगा, दिया भी नहीं! तो खैर ये गोल डेस्क हिन्दी डेस्क कहलाता था, और एक दिन वह डेस्क बड़ा हुआ और एनडीटीवी इंडिया चैनल बना. फिर तो दूसरे चैनलों से भी कई साथियों का आना हुआ और कुछ लोग बहुत से लोग में बदल गए और फिर कुछ लोग होकर रह गए. दिबांग, एनपी सिंह से मिलना हुआ. तब कितने नए लोगों का आना होता था. उस समय के अच्छे बुरे अनुभव धुंधले हो चुके हैं मगर दोनों साफ-साफ याद हैं. मैं उन तमाम अनुभवों को केवल महिमामंडन के हवाले नहीं करना चाहता क्योंकि हर तरह के अनुभव की एक भूमिका होती है. व्यक्ति और संगठन की भूमिका में. बहरहाल इस दफ्तर में एक डॉक्टर भी थीं, डॉ नाजली. जो आज तक मेरी चिंता करती हैं. कई साल पहले हम लोगों को यहां टीके भी लगाए गए. कितनी यादें हैं. आरफा, अभिसार, प्रसून सब यहीं तो मिले. जो यहां से जाकर भी अपना काम कर रहे हैं.
द्वितीय तल की दुनिया कमाल की थी. यहां आते ही रोज डॉ रॉय को देखना हुआ. राधिका रॉय को भी. मुझे डॉ रॉय का वह भाषण याद है, जब स्टार से अलग होकर एनडीटीवी को अपना चैनल बनना था. उन्होंने एक बात कही थी कि हर किसी की अपनी स्टाइल होगी. बस कोई कानूनी चूक नहीं करें. उसे लेकर सतर्क रहें. एक डेस्क होगा, जो कॉपी चेक करेगा मगर उसका फैसला अंतिम नहीं होगा. डेस्क के एडिटर और रिपोर्टर के बीच बहस होनी चाहिए, गहमा-गहमी होनी चाहिए कि क्यों यह लाइन सही है, गलत है.
बहुत लोग भूल गए, मुझे वह स्पिरिट याद रहा. वो आजादी मैंने ले ली, वैसे थी सबके लिए. राजदीप के जाने के बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम जैसे चाहो वैसे लिखो और काम करो. तुम्हारी एक स्टाइल है. उसे मत चेक करो, बस लीगल का ध्यान रखा करो क्योंकि वो महंगा शौक है. बहुत टाइम बर्बाद करता है. तब डॉ रॉय ने कहा कि तुम्हारी रिपोर्ट का अलग शो होना चाहिए और तुम्हारे नाम से. रवीश की रिपोर्ट. पहली बार उन्होंने ही कहा था, जो बाद में ऑनिन के समय इसी नाम से लांच हुआ. जब कहा था, तब लांच नहीं हो सका. मगर मैं उसी तरह काम करता रहा. यह सही है कि उसके बाद डॉ रॉय ने मेरे काम में एक बार भी टोका-टाकी नहीं की. यह बात एक फैक्ट है. मैं क्या लिखूं, क्या बोलूं, इसे लेकर कभी इशारा तक नहीं किया.
बस डॉ रॉय बहुत अच्छा सूट पहनते थे. कभी-कभी लगता था कि अपना कोट और अपनी टाई मुझे दे दीजिए! पर उनसे मांगने की हिम्मत कौन करता, वैसे मांग लेता तो पक्का दे देते. वैसे विदेशों से लाए गए उनके चॉकलेट याद रहेंगे. उसके बहुत किस्से हैं. जब डॉ रॉय मेरी स्टोरी का लिंक पढ़ देते थे, तो वह शाम खुद पर फिदा होने की शाम होती थी. सभी आपको प्रणॉय ही बुलाते थे. आप किसी के सर नहीं थे और न आपके सर में कभी प्रणॉय रॉय होने का गुमान देखा.
राधिका रॉय ने जब न्यूज़ रूम छोड़ दिया, उसके बाद स्क्रिप्ट की वह क्वालिटी कभी नहीं लौट सकी. मैं उनकी लिखावट का हमेशा कायल रहा. स्क्रिप्ट लिखते समय तरह-तरह के सवाल पूछने में उनका कोई मुकाबला नहीं. ग्राफिक्स से लेकर एडिट और विजुअल पर उनकी पकड़ का आलम यह था, बाहर शूट कर रहे लोगों के दिमाग में यह बात होती थी कि कहीं मिसेज रॉय ने देख लिया तो. उनके सवालों के सामने जवाब ही नहीं मिलता था और तारीफ मिल जाती थी तब फिर लगता था कि कोई रोक नहीं सकता है.
मैं इस दफ्तर में चिट्ठी छांटने से लेकर समूह संपादक भी बना और इसी दफ्तर में मेरा एक और रिकार्ड है. डिमोट होने का. कुछ घंटे के लिए मुझे रिपोर्टर से डिमोट कर दिया गया था. आयशा कगल और राधिका बोर्डिया ने बचा लिया. बाबा ने राजदीप को कहा और राजदीप ने भी बात की. हंगामा मच गया था और उस दिन के बाद से मेरी दुनिया बदल गई. मेरे अनुभवों के गहरे संसार में बहुत सी बातें हैं लेकिन उस रात राधिका रॉय ने मुझे बचा लिया और वापस रिपोर्टर बना दिया. वह पत्र आज भी मेरे पास है और हर साल पढ़ता हूं. डॉ रॉय और राधिका रॉय को शुक्रिया नहीं कहना चाहता, उससे बात खत्म हो जाती है. कितना कुछ कहना बाकी हैं. मैंने आखिरी बातचीत में उनसे पैसा नहीं मांगा, लाल माइक मांगा जो उन्होंने मेरे घर भिजवा दिया है. यह कितनी सुंदर बात है कि राधिका रॉय ने अपने एनडीटीवी का एक छोटा सा हिस्सा मुझे सौंप दिया. जिंदगी यादों का सफर है. मुझसे कोई गलती हुई होगी, हुई ही होगी, तो उसे भुला दीजिएगा. आपने एक चैनल नहीं, मिनी इंडिया बनाया था जहां असम से बानो हरालु, ओडिशा से संपद महापात्रा, हैदराबाद से उमा और टी एस सुधीर और कोलकाता से मोनी दी चमका करती थीं. केरल के बॉबी नायर भी. चेन्नई के सैम डैनियल और संजय पिंटो और जेनिफर. बंगलुरु से माया शर्मा. एक बिहारी इतने सारे भारत के बीच हैरत और आनंद का जीवन जीकर जा रहा है!
पत्र बहुत लंबा हो जाएगा. मुझे यहां कुछ शानदार वीडियो एडिटर मिले. श्रीनि, गोपी, रमन, दो -दो प्रवीण, कुलदीप, संजय, प्राणेश, भरत, समय, कमाल के ही लोग थे. सैंडी संदीप बलहारा एक एडिटर थे, अपने मन का फितूरी, मगर कभी मन चल जाए तो शानदार एडिट हो जाता था. मुझे समझ नहीं आया कि ये सारे एडिटर मेरी ही स्टोरी के समय खास तौर पर जुट जाते थे या सभी के साथ ऐसा करते थे. सब एक से एक दिग्गज एडिटर हैं, जब मैं नया रिपोर्टर था, तब भी ये लोग जी जान लगा देते थे.
उसी तरह से कैमरापर्सन भी. इतना सम्मान तो यहां आने से पहले मुझे किसी से नहीं मिला. नरेंद्र गोडावली, धनपाल, कानन पात्रा, जितिन भुटानी, मोहम्मद मुर्सलिन,आजम, मनोज ठाकुर, शशि, लाइली, नताशा बधवार. रूपेन पाहवा आप याद आते रहेंगे. नरेंद्र गोडावली और धनपाल सबसे सीनियर कैमरापर्सन थे, और जब मेरे साथ शूट करते थे तो सबसे जूनियर बन जाते थे. ये वो टीम वर्क है जो मैंने एनडीटीवी में होते देखा, जो मेरे जीवन का हिस्सा बन गया.
प्रेम, सुधीश राम, पूजा आर्या. अनामित्रो चकलाधर भी याद हैं. शारिक से यहीं मुलाकात हुई जो तब कैमरा छोड़ कर रिपोर्टर बनना चाहते थे. पटना के हबीब और भोपाल के रिजवान को नहीं भूल सकता और मुंबई के राकेश को. कानन, राकेश और सचिन का आभार. आप तीनों ने कोविड के दौरान घर आकर कितना कुछ संभाला. सचिन के बिना तो इतना लंबा वक्त नहीं काट सकता. आप सभी ने मुझे बीमार हाल में देखा लेकिन काम से कभी समझौता नहीं करने दिया.
देवना द्विवेदी ने मुझे कभी ना नहीं कहा. जो भी कहा, उसका रास्ता निकाला. हमेशा यकीन दिलाया कि यह सब आपका है, हक से इस्तेमाल कीजिए. वंदना का एक किस्सा बताता हूं. आजादी के पचास साल पर मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी, जो उस सीरीज के ब्रीफ से काफी अलग थी. पढ़ते ही वंदना की आंखें चमक गईं और उन्होंने कहा कि शानदार है. फिर उसे अपने घर ले गईं, उनके पिताजी या ससुर जी ने वो स्किप्ट पढ़ी और आकर उन्होंने भी कहा कि शानदार है. जब वह स्पेशल प्रोग्राम चला तो हंगामा मच गया. रजत प्रोड्यूसर थे, जो बाद में रवीश की रिपोर्ट के भी प्रोड्यूसर थे. एनडीटीवी इंडिया की प्रोडक्शन टीम केवल इसी बात को लेकर बहस करती थी कि कैसे अलग करें. रिसोर्स कम हैं मगर उसकी चिंता नहीं. करना तो अलग ही है. जब प्राइम टाइम की कोई गंभीर समीक्षा करेगा तो दो प्रोड्यूसर के काम को अलग से समझेगा. स्वरलिपि और विपुल पांडे. दोनों ने कैसे शो किया है, यह वही बता सकते हैं. मैंने कई बार कहा कि आज मेरा मन नहीं है. स्वरलिपि और विपुल ने कभी नहीं कहा कि उनका मन नहीं है. स्वर के जाने के बाद तो टूट ही गया था, मगर विपुल पांडे के कारण संभल गया. मनप्रीत, ग्रेट डायरेक्टर रचना, शानदार डायरेक्टर शिवानी सूद और अनुदीप, बिस्वा, सम्मी. दफ्तर आता तो सम्मी साहब का बनाया हुआ छक कर खाता. आप सभी के किस्से और सबके झगड़े याद हैं. पीसीआर की टीम का जवाब नहीं. जो चले गए और जो रह गए हैं, अब तो मैं ही चला गया हूं, आप लोग बहुत याद आएंगे. शिवानी सूद तुम शानदार हो. रोना नहीं. बिल्कुल नहीं. एक पायल थीं, हैं न. वो मेरी ज़िंदगी से नहीं जा सकती हैं.
बहुत मुश्किल हो रहा है, एक एक नाम के साथ अपनी इस यात्रा को याद करना. संजय अहिरवाल और महुआ चौधरी को याद कर रहा हूं. संजय हमेशा गलत को साफ पहचानते थे. ऑनिन का कांफिडेंस और उसकी जानकारी की दुनिया हैरान करती थी. ऑनिन के कारण पत्रकारिता के पेशे को भीतर से पहचानना सीखा. सुनील सैनी के साथ बेहद स्पेशल रिश्ता बन गया. काम के साथ हां-ना की बहसों के बीच उनको देखा और सामंजस्य बनाना सीखा. वे शानदार टीम लीडर हैं. उनकी सख्ती से कई लोगों के पास तकलीफों के कई किस्से भी हैं मगर मैंने उन्हीं किस्सों के बीच सुनील की खूबियों को देखा और मुझे बहुत सहयोग मिला है. शायद सुनील का काम ही ऐसा है कि उनके हिस्से सब कुछ अच्छा नहीं आएगा. पीछे रहकर काम करने वाला खुद को थैंकलेस कहता है मगर सुनील का काम कहीं से थैंकलेस नहीं है.
अखिलेश, निहाल, सुनील सिंह मुंबई,अभिषेक शर्मा मुंबई , सोहित और पूजा भारद्वाज, पूर्वा चिटनिस मुंबई, राजीव पाठ अहमदाबाद, हर्षा कुमार सिंह जयपुर, श्रीनगर से नज़ीर साहब, आप लोग हमारी यादों का हिस्सा हैं. कोविड के दौरान पूजा भारद्वाज ने ऐतिहासिक और शानदार रिपोर्टिंग की है. मुकेश सिंह सेंगर न हों तो हमारा व्हाट्स ग्रुप भरता ही नहीं. शरद शर्मा थोड़ा घर भी रहा कीजिए. लखनऊ से आलोक पांडे की कई रिपोर्ट ने प्राइम टाइम में चार चांद लगाए हैं. क्रांति संभव के साथ हमने कई असंभव योजनाएं बनाईं मगर पूरी नहीं हुईं. ह्रदयेश एनडीटीवी से जाकर भी शानदार काम कर रहे हैं.
अच्छी बात है कि हम लोग जो एक दूसरे के बारे में सुनते हैं, कुछ सच कुछ गलत है वो सब नहीं लिखते हैं! कितना सारा समय इसमें गंवा देते हैं. बाद में सबको गले ही लगाना होता है. आशीष भार्गव आज की तारीख में इस इंडस्ट्री के श्रेष्ठ लीगल एडिटर हैं. हर दिन सारी डिटेल के साथ कोर्ट की रिपोर्टिंग भेजना, बिना थे, बिना कुछ पाए, आसान नहीं. रवीश रंजन को बहुत मिस करूंगा. इस शख्स से मेरी ज़िंदगी की कई यात्राएं जुड़ी हुई हैं. चमकते रहना सौरव. सौरव शुक्ला ने कितना कुछ किया रिपोर्टिंग में. यहीं संभव था, और कहीं नहीं. अनुराग द्वारी जी आप बच नहीं सकते हैं. अनुराग की प्रतिक्रियाओं ने मुझे सहज बनाया. आलोचनाओं में झांकना सिखाया है. बस इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि हम और अनुराग द्वारी मिले ही नहीं है. इमोशनल अत्याचार. एनडीटीवी इंडिया में एक ही प्रोफेसर हैं, प्रो हिमांशु शेखर. मोजो किंग उमा शंकर सिंह का जैकेट याद रहेगा. अमेरिका जाता था तो उमा का जैकेट भी ले जाता था.
पटना के मनीष कुमार का विशेष रूप से शुक्रिया. पिछले तीन साल के दौरान मैं भयंकर मानसिक भूचाल से गुजर रहा था. मनीष ने बहुत संभाला है. सुबह, दोपहर और शाम को फोन कर पूछा है कि ठीक हैं. कितना हुआ है स्क्रिप्ट. बस अब हो जाएगा.
मनीष की इस खूबी से कितने साल अनजान रहा. जिसे किसी को संभालना आता है, उसके भीतर कई खूबियां होती हैं, बस उसे वक्त पर ही कोई देख पाता है. निधि कुलपति आप भी. इन दिनों मेरी औचक छुट्टियां बढ़ने लगी थीं. जब भी अचानक कहा आपने मना नहीं किया. नीता शर्मा कहां गईं, पर वो तो दफ्तर आती ही नहीं हैं! वर्क फ्राम रोड करती हैं. नगमा जी शुक्रिया.
सुशील बहुगुणा के बिना तो काम ही नहीं चलता. कम लिखने में भी ज्यादा ही लिखना पड़ जाएगा. क्या नहीं कहना है, सुशील बहुगुणा की लाल बत्ती तुरंत जल जाती है. प्रियदर्शन जी ने कभी हिन्दी की गलतियां बताने में और सही बताने में कोताही नहीं की. उनकी विशाल जानकारी का हमेशा ही लाभ मिला है. बसंत, संतोष, भरत, प्रीतीश,समीक्षा. मिहिर गौतम मिहिर उदास नहीं होना है. आप चैनल से बाहर सामाजिक कार्यों में सक्रियता बनाए रखिए. लोगों को जागरूक करते रहें. अदिति सिंह और जया. सौमित मोहन आपका मेल शानदार होता है. जसबीर हम आपसे कम बात कर सकें मगर आपकी लगन का जवाब नहीं. आप कितनी मेहनत करती हैं. अजय शर्मा ने बहुत खास वक्त में मुझे साथ दिया है. मेरी ज़रूरतों को समझा है.
असद आप खास हैं. जैसे-जैसे हम व्यस्त होते गए, आप छूटते गए लेकिन आपने हमेशा रास्ता ही बनाया. मेरी गलतियों को कंकड़-पत्थर की तरह उठा कर रास्ते से अलग किया और उच्चारण सही किया. आप पुराने पत्थर हैं. आपकी चुटकियां याद रहेंगी. प्रियदर्शन और दीपक चौबे के झगड़े के बिना इस चैनल की स्मृतियां बेस्वाद लगेंगी.
मुन्ने भारती, कर्मवीर और अपने सुशील कुमार महापात्रा. ये तीन खंभे हैं जिन पर त्रिलोक टिका नजर आता था. महापात्रा जी के साथ मेरा रिश्ता विचित्र है. इसमें खूबसूरती है, मनोरंजन है, बेचैनियां हैं. परेशानियां हैं. पर इन सबके बीच महापात्रा जी बेहद शानदार और ईमानदार सहयोगी हैं. काम करने वाले. कर्मवीर तुम बहुत प्यारे हो. मैं तुम्हारी कुछ खूबियां रख लेना चाहता हूं. मुन्ने आप लोगों की मदद करते रहना. चाहे कोई कुछ कहे. आप इसी के लिए बने हैं.
संजय किशोर तो मुझसे पहले ही चले गए. विमल जी हैं. किसी को हैरानी होनी चाहिए कि विमल मोहन और संजय के जैसा खेल पत्रकार हैं. विमल ने एथलीट में जो पकड़ बनाई है, उसका सम्मान शायद कम हुआ मगर एथलीट की दुनिया के लोग जानते हैं कि विमल मोहन का काम क्या है. एक वेदर गर्ल हैं, अनुराधा जो अब एच आर में हैं. अनुराधा के जैसा तो कोई मौसम समाचार पढ़ ही नहीं पाया. क्या कमाल का पढ़ा करती थीं. आप याद आएंगी अनुराधा. और है ना, जो चुपके से बुलाने आती थीं! आप लोगों ने मुझे अच्छी यादें दी हैं. रिनी चंदोला ने भी. भास्कर तो चले गए और जार्ज साहब को कौन भूल सकता है. बाज को हमेशा अलग से याद करता हूं.
सूज़न थॉमस और बोनिटा मैं आपसे माफी मांगता हूं. मेरी वजह से आप लोगों को हजारों फोन कॉल उठाने पड़े. बोनिटा अक्सर कहती थीं कि इसका अलग सिस्टम बनाना होगा, हम और काम कर ही नहीं सकते. सैकड़ों फोन कैसे उठाएं. मगर उसका कोई हल नहीं निकला. आपका सरदर्द बना रहा. सॉरी. आप और सूज़न दोनों ने गाली देने वाले फोन कॉल और तारीफ करने वाले फोन कॉल में कोई भेदभाव नहीं किया. सबसे प्यार से बात की. पता नहीं आपने कैसे संभाला. रात को प्राइम टाइम के बाद घर जाते वक्त हमेशा फ्रंट डेस्क की तरफ देखता था, कि सारा गुस्सा अब इन पर निकलने वाला है.
मैं एक छोटी सी टीम के केंद्र में था मगर वो टीम मुझसे काफी बड़ी थी. सर्वप्रिया सांगवान जब बीबीसी जा रही थीं तब लगा कि मैं खाली हो गया. स्वरलिपि के जाने के बाद वीरान हो गया था मगर वृंदा शर्मा जैसी काबिल सहयोगी किसी को मिल जाए, वह इस पेशे में हर मुश्किल काम कर सकता है. वृंदा के कारण हमने कई टॉप क्लास शो किए. वृंदा भी जा चुकी हैं मगर टैलेंट और रिसर्च क्या होता है, ये मैंने वृंदा के काम में देखा. वृंदा की निष्ठा का जवाब नहीं है. शुभांगी डेढ़गवे ने वृंदा की जगह ले ली, पता नहीं चला. इतने कम समय में शुभांगी अधिकार से हां और ना में साफ़-साफ- बात करने लगीं. जब तक आपके सहयोगी अधिकार से हां या ना में बात नहीं करते हैं, तब तक वहां टीम का निर्माण नहीं होता है. अहमदाबाद से एक सहयोगी हैं, सूचक पटेल. सरकार के दस्तावेज और संसद की रिपोर्ट पढ़ने में सूचक किसी को भी मात दे सकते हैं. सूचक किसी दिन खुल गए और उनकी प्रतिभा को अवसर मिला तो नई लकीर खींच देंगे.
हिन्दी चैनल गजल का टीम वर्क था. चैनल से बाहर के साथियों का योगदान तो कभी हम ठीक से समेट नहीं पाएंगे. जिन्हें हम अक्सर स्ट्रिंगर कहते हैं मगर वे किसी संपादक से ज्यादा की योग्यता रखते हैं. हरिद्वार से राहुल, फैज़ाबाद से प्रमोद, बेगुसराय से संतोष, इटावा से अरशद, आगरा से नसीम, अलीगढ़ से अदनान, सहरसा से कन्हैया. कैथर से सुनिल रवीश, करनाल से अनिता. बनारस अपने आप में एक चैनल है. अजय सिंह उसके सुपर एडिटर. कमाल की भाषा और अनेक गुण. कम मिला लेकिन जीवन तो जीया. अपने मन का. पंजाब से अश्विनी, अर्शदीप, संगरुर से मनोज. आप सभी ने मुझे चुनौती दी कि आपसे ज्यादा करके दिखाऊं. मेरी तरह आपको अवसर मिला होता तो आप मुझसे अच्छा करते. कई लोगों के नाम छूट गए हैं मगर यहां लिखे गए हर नाम सभी के प्रतिनिधि हैं. रजनीश जी ने इतनी लंबी टीम को कैसे संभाला वही जानते होंगे.
तनवीर साहब आपकी अकाउंटिंग शानदार है. सुनीता लांबा आपने बीमा का ठीक ध्यान रखा. सत्य प्रकाश, नरेंद्र नौटियाल, चमन और आशीष आप सभी ने मेरी यादों को समृद्ध किया है. एडमिन के जेपी ने भी हमेशा मदद की है. जेपी साहब आपको सलाम है. आई टी टीम के विरेश, आज़ाद साहब आपने कितना सहयोग किया. एनडीटीवी वेबसाइट के कितने ही सहयोगी याद आ रहे हैं. देशबन्दु, विवेक और मयंका.
रसोई घर के सहयोगी याद आ रहे हैं. अख़्तर, कमलेश, कलिकांत, दिलीप, मिथिलेश चौधरी, संतोश. गंगा को कौन भूल सकता है. ट्रांसपोर्ट के अजय सिंह, सरजी मोहन, नेगी, आनंद, राहुल और अनिल.
सुपर्णा सिंह, आपका शुक्रिया. आपसे मुलाकात नहीं हो सकी लेकिन आपसे सहमति-असहमति के बीच ख़ुद को परखने का मौका मिला. आपसे मिला हर सहयोग याद रहेगा. आपने किया भी. मेरी सुरक्षा की हमेशा ही चिंता की और कभी समझौता नहीं किया. कई बार मुझसे ज़्यादा चिंता की. सोनिया आपका भी शुक्रिया.
जब भी कोई एनडीटीवी छोड़ कर जाता था, गुडबाय मेल लिखता था, मैंने बहुत लोगों के गुडबाय मेल संभाल कर रखे हैं. कइयों के प्रिंट आउट ले आया था. कुछ ने तो बहुत ही मज़ेदार गुडबाय मेल लिखे हैं. कुछ के गुडबाय मेल से खुशी भी हुई तो कुछ के मेल से गहरा सदमा भी लगा. इसलिए इसका असर किस पर क्या होगा, मैं नहीं जानता. गुडबाय मेल अपने आप में एक साहित्य है.
कोई देख सकता है कि इस चैनल को छोड़ते वक्त लोग क्या क्या याद करते हैं. कितना मिस करते हैं. बेशक कम अच्छी यादों को इसमें नहीं लिखते हैं, मगर कई बार अतिरेक से भरी उन बहुत अच्छी यादों में भी कितना कुछ दर्ज हो जाता है, जिससे आप एनडीटीवी को समझ सकते हैं. मेरा गुडबाय ज़्यादा लंबा हो गया. जो यहां छूट गए हैं वो दिल में हैं. समय-समय पर याद आते रहेंगे. इस पत्र में नाम केवल नाम की तरह दर्ज नहीं है. हर नाम के साथ अनगिनत किस्से हैं. अच्छे भी और बुरे भी.
तारा रॉय…..आप जितना भी शांत रहें, किनारे रहें, इतनी आसानी से आप खो नहीं सकती हैं. पर आपका यह अंदाज मुझे बहुत पसंद है. पीछे रहना एक कला है. कम बोलना सबसे मुश्किल कला. तारा ये उदासियों के दिन हैं मगर आप आसमान की तरफ देखिए. वहां कितने तारे हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि मेरी बातों से किसी को चोट न पहुंची हो, कोई आहत न हुआ, हो सके तो माफ कर दीजिएगा. सभी से बिना शर्त माफी मांगता हूं. आपके सहयोग, आपके गुस्से, आपके प्यार के सामने सर झुकाता हूं. आपका प्यार मिलता रहे. मैं जा चुका हूं.
इस विदाई पत्र के जरिए थोड़ी देर के लिए वापस आया हूं. जाना इसी को कहते हैं कि लगे कि गया ही नहीं है. लगे कि यहीं कहीं हैं. लगे कि कहीं आ तो नहीं गया. कभी भी आ जाएगा. आप सभी वे लोग हैं, जिनकी बदौलत मैं करोड़ों दर्शकों के दिलों तक पहुंच सका. मैं आपकी मेहनत का एक चेहरा भर हूं. बाहर दर्शक उदास हैं, अंदर आपमें से बहुत लोग. केवल यह चैनल नहीं बदल रहा है. इस देश में काफी कुछ बदल रहा है. आप सभी इतिहास के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं. मुड़ कर देखते रहिएगा और आगे भी.
कितने ही सपने यहां पूरे हुए, उसका हिसाब नहीं. कई चीज़ें तो ऐसी भी हो गईं जो सपने से कम नहीं थीं. एक सपना अधूरा रह गया. सोचा था कि यहीं से रिटायर होना है. सारे सहयोगी मुझे सीढ़ियों से होते हुए अर्चना की पार्किंग तक आएंगे और तब मैं वहां मुड़ कर सबको गुडबाय बोलूंगा. मगर हुआ नहीं. इसके उलट दनदनाते हुए चला गया.
चलता हूं….
आपका.
रवीश कुमार
Also Read
-
Decoding Maharashtra and Jharkhand assembly polls results
-
Adani met YS Jagan in 2021, promised bribe of $200 million, says SEC
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों का विश्लेषण