Another Election show

मॉर्निंग शो: मोरबी पुल हादसे के बाद क्या चाहते हैं स्थानीय मतदाता

गुजरात विधानसभा चुनावों पर हम एक और मॉर्निंग शो लेकर आए हैं. इस एपिसोड में हमारे साथ मोरबी के स्थानीय लोग शामिल हुए. बता दें कि मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की जान चली गई. यह पुल 31 अक्टूबर को गिर गया था. वहां वर्तमान में क्या स्थिति है इसके लिए न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने मोरबी का दौरा किया. जहां हमने वहां के लोगों से बात की और पूछा कि क्या मोरबी हादसे का असर गुजरात चुनाव पर भी पड़ेगा?

मोरबी में लोगों के दिलों में क्या है, वह किसे वाट करना चाहते हैं, उनके मुद्दे क्या हैं, क्या मोरबी पुल हादसे के बाद वहां कोई बदलाव आया है. ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा यह पूरा मॉर्निंग शो देखिए.

यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.

Also Read: गुजरात चुनाव: नरेंद्र मोदी, जमीन घोटाले और बिलकिस बानो पर क्या सोचती हैं अनार पटेल

Also Read: गुजरात चुनावों में बेअसर नजर आता उना दलित आंदोलन