NL Tippani

एबीपी न्यूज़, अमीश देवगन और मोदीजी को गालियों का च्यवनप्राश

इस हफ्ते धृतराष्ट्र-संजय संवाद में बात डंकापति के विज्ञापन से वैराग्य की और साथ में बात उनकी गालियों से मुठभेड़ की. डंकापति ने पहले गाली देने वाली सेना बनाई, इसके बाद जब दूसरों ने भी देखा-देखी गालियों की फैक्ट्री लगा ली तब डंकापति ने उन गालियों को पौष्टिक आहार में बदलने वाली फैक्ट्री लगा ली, जहां गालियों को गला-पचा कर विटामिन और मिनरल की पौष्टिक गोलियां तैयार होती है.

इसी दौरान भारत विश्वकप के सेमीफाइनल में हार गया. हुड़कचुल्लू एंकर एंकराओं ने खेल को खलिहान बना दिया. बनाने को तो वो श्मशान भी बना सकते थे लेकिन उन्होंने थोड़ा लिहाज रखा, देश उनका शुक्रगुजार है. इसी हड़बोंग के बीच से हम भारतीय टेलीविज़न पत्रकारिता का एक कोहिनूर चुनकर लाए हैं. इसमें अंधविश्वास, पाखंड, फरेब, पोंगापंथ और लोगों को गुमराह करने वाले सभी तत्व मौजूद हैं. टेलीविज़न पत्रकारिता में यह उल्लेखनीय ऐतिहासक योगदान एबीपी न्यूज़ ने किया है.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: गुजरात चुनाव: दंगे का दोषी कर रहा भाजपा का प्रचार, बेटी है उम्मीदवार

Also Read: ईडब्ल्यूएस आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट का फैसला और उस पर तर्क- वितर्क