Saransh

ईसाई और मुस्लिम धर्म अपनाने वाले दलितों के आरक्षण का क्या है विवाद?

हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई या मुस्लिम धर्म अपनाने वाले दलितों को क्या अनुसूचित जाति आरक्षण मिलना चाहिए? इस पर विवाद तो काफी समय से है लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन करेंगे.

वर्तमान में अगर कोई हिंदू दलित, सिख या बौद्ध धर्म को अपनाता है तो उसे एससी वर्ग को मिलने वाले आरक्षण का लाभ मिलेगा लेकिन वहीं व्यक्ति अगर मुस्लिम या ईसाई धर्म को अपनाता है तो उसे एससी आरक्षण नहीं मिलेगा.

हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्मों में जाने वाले दलितों का कहना है कि वहां उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है इसलिए उन्हें धर्म बदलने के बाद भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए जिसकी मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं.

सारांश के इस एपिसोड में हम बात करेंगे क्या है यह पूरा मामला, क्यों हो रहा है इस पर विवाद और इससे किसको क्या फायदा है.

देखिए पूरा वीडियो-

एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.

Also Read: उत्तर प्रदेश: शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी पुलिस जीप

Also Read: क्या ईडब्ल्यूएस आरक्षण संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है?