Saransh

पीएफआई की शुरुआत से लेकर प्रतिबंध तक की पूरी कहानी

लंबे समय से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई जांच एजेंसियों की रडार पर था. फिलहाल इस संगठन पर पांच सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रतिबंध से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने संगठन के कई ठिकानों और इससे जुड़ों लोगों के यहां छापेमारी की. केंद्र सरकार का कहना है कि पीएफआई का संबंध आतंकी संगठनों से है. यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अलग-अलग राज्यों में पीएफआई के मौजूद ठिकानों पर कई दिनों तक छापेमारी की गई, साथ ही संगठन के महासचिव अनीस अहमद सहित बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

एनएल सारांश में हम बात करेंगे कि पीएफआई क्या है? इस संगठन पर क्या आरोप हैं और इसे क्यों बैन किया गया? साथ ही जानेंगे कि सरकार पीएफआई को लेकर क्या कहती है और पीएफआई का पक्ष क्या है?

देखिए पूरा वीडियो-

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: टाइम्स नाउ के दावों के उलट, पुणे पुलिस का पीएफआई के प्रदर्शन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों से इंकार

Also Read: पीएफआई बैन: शाहीन बाग प्रदर्शन की नेता शाहीन कौसर पुलिस हिरासत में