Report

अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तक भ्रष्टाचार के खिलाफ पथ यात्रा

ये कहानी है ऐसे कुछ खास लोगों की जो अरुणाचल प्रदेश में करोड़ों रुपए के घोटालों का पर्दाफाश करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली आए हैं. करीब 1900 किलोमीटर की पदयात्रा करके यह राजधानी पहुंचे हैं.

न्यूज़लॉन्ड्री ने अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन के लोगों से दिल्ली के जंतर मंतर पर मुलाकात की. जहां वह अरुणाचल प्रदेश में कथित घोटालों की जांच की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि करोडों रुपए के घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और लोगों को न्याय मिले.

कौन से जज़्बे ने उन्हें इस यात्रा को पूरा करने का जोश दिया? आखिर उन्हें यह संघर्ष क्यों करना पड़ा?

देखिये न्यूज़लॉन्ड्री की यह रिपोर्ट-

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: पीएफआई बैन: शाहीन बाग प्रदर्शन की नेता शाहीन कौसर पुलिस हिरासत में

Also Read: उत्तर प्रदेश: शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी पुलिस जीप