NL Interviews

आरएसएस और भाजपा पर संगीन आरोप लगाने के बाद क्या बोले संघ कार्यकर्ता यशवंत शिंदे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे मुंबई निवासी यशवंत शिंदे का नाम, पिछले कुछ दिनों से कई हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है. जम्मू कश्मीर के राजौरी में प्रचारक रह चुके, और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को नब्बे के दशक में तमाचा लगाने के चलते जेल जा चुके शिंदे ने कुछ दिनों पहले नांदेड़ की एक विशेष अदालत में एक हलफनामा दायर किया था. उस हलफनामे में उन्होंने खुद को नांदेड़ बम ब्लास्ट में गवाह बनाने की अपील की थी, जिसे अदालत ने दाखिल कर लिया है.

हलफनामे में शिंदे ने लिखा है कि भाजपा को राजनीतिक फायदे पहुंचाने के लिए, संघ के स्वयंसेवकों को बम ब्लास्ट कराने को तैयार किया जाता है और उनसे ब्लास्ट करवाए जाते हैं.

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार के साथ लम्बे समय तक काम कर चुके शिंदे अपने हलफनामे में यह भी कहते हैं कि अर्नब गोस्वामी जैसे न्यूज़ एंकर देश में हिन्दू और मुसलामानों के बीच द्वेष पैदा कर रहे हैं. इस हलफनामे में उन्होंने 2003 में पुणे के सिंह-गढ़ किले की तलहटी में, बम ब्लास्ट ट्रेनिंग में भाग लेने का ज़िक्र भी किया है. न्यूज़लॉन्ड्री ने उनके हलफनामे में पेश किए गए दावों के बारे में यशवंत शिंदे से बात की.

देखिए पूरा वीडियो-

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: सालों की लड़ाई के बाद पत्रकार को मिला मजीठिया वेज बोर्ड के तहत वेतन

Also Read: 'समस्या' शब्द को 'समाधान' बना देने से क्या होगा? जय जय अमृतकाल