Report

त्यागी महापंचायत: “भाजपा ने हमारी छाती पर चलाया बुलडोजर”

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में नोएडा में महापंचायत हुई. इस महापंचायत में त्यागी समाज के हजारों लोग शामिल हुए. यह लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग गांवो से आए थे. एक पोस्टर के मुताबिक महापंचायत का आयोजन त्यागी ब्राम्हण सर्वसमाज द्वारा किया गया.

महापंचायत के दौरान श्रीकांत त्यागी को तत्काल रिहा करने और नोएडा के सांसद महेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. महापंचायत में शामिल श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा कि मेरे पति निर्दोश हैं और उनको राजनितिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है.

इस दौरान नोएडा के जिलाधिकारी एसएल यथिराज भी मंच पर पहुंचे. महापंचायत के आयोजक हरिओम त्यागी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. वहीं दूसरी तरफ माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सोसाइटी के बाहर शाम 6 बजे तक करीब 200 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. हमने महापंचायत में शामिल लोगों से बातचीत की.

देखें पूरा वीडियो-

Also Read: 'क्या यही न्याय की तार्किक परिणति है?': बिलकीस बानो का सवाल भारतीय गणराज्य को बारंबार कुरेदना चाहिए

Also Read: मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिसवालों पर क्यों बरस पड़े सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी?